दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए ऋद्धिमान साहा फिट, मौसम पर निर्भर होगा टीम कॉम्बिनेशन

विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि 3 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा फिट हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha (Source: Twitter)

विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि 3 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा टीम में उपलब्ध रहेंगे। कानपुर टेस्ट में साहा ने गर्दन में अकड़न के बावजूद बल्लेबाजी की थी। जबकि केएस भरत ने सब्सीट्यूट के तौर पर दोनों पारियों में विकेटकीपिंग की।

Advertisment

पहले टेस्ट में आराम दिए जाने के बाद टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली ने कहा कि मौसम की स्थिति पर बहुत हद तक टीम कॉम्बिनेशन निर्भर करेगा। इससे पहले 1 दिसंबर को लगातार बारिश के कारण दोनों टीमों को अपना प्रशिक्षण रद्द करना पड़ा।

'साहा अभी फिट हैं'

भारतीय टीम में ऋषभ पंत के न होने पर ऋद्धिमान साहा पहली पसंद बने हुए हैं। विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट से पहले एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा, 'साहा अभी फिट हैं और गर्दन की अकड़न की समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं।' हालांकि कोहली के वापसी से बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि वह प्लेइंग इलेवन में किसकी जगह लेंगे। खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने की संभावना नहीं है।

मौसम को ध्यान में रखकर होगा टीम कॉम्बिनेशन

वहीं श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाये। ऐसे में टीम प्रबंधन पर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बैठाना मुश्किल होगा। हालांकि इसके बावजूद वह विराट कोहली के लिए जगह बनाने के सबसे स्पष्ट विकल्प दिखाई देते हैं।

Advertisment

हालांकि विराट कोहली ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि मुंबई में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन के कॉम्बिनेशन पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हम हमेशा अच्छी तरह से बातचीत करते हैं और अगर किसी को छोड़ने की जरूरत है तो यह टीम संयोजन पर आधारित है। यह कोई मुश्किल काम नहीं है जब टीम में सामूहिक विश्वास हो, क्योंकि हम पहले टीम को प्राथमिकता देते हैं।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket New Zealand India vs New Zealand 2023