in

विराट कोहली किस चीज के साथ नजर आए की भड़के फैंस, बोला “अबे ये पनौती को साथ लेकर मत घूम”

भारतीय टीम 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार चुकी है।

Virat Kohli विराट कोहली
Virat Kohli

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। कोहली ने इस दौरान खेले गए कुल 14 मुकाबलों में 53.25 की जबरदस्त औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। हालांकि इतनी शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में ले जाने में नाकाम रहे थे। इस बीच कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें कोहली RCB का किट बैग लेकर प्रैक्टिस में जाते नजर आ रहे हैं।

WTC फाइनल से पहले RCB के किट बैग के साथ दिखे कोहली

आईपीएल के लीग मुकाबलों के फौरन बाद भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने WTC फाइनल की तैयारी के लिए इंग्लैंड की उड़ान भरी थी, जिनमें कोहली सहित कई साथी खिलाड़ी शामिल थे। बता दें कि भारतीय टीम को ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून तक वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं।

इस बीच कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी आईपीएल टीम RCB के किट बैग को लेकर प्रैक्टिस करने जा रहे हैं। कोहली की इस वायरल तस्वीर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने मजे लेते हुए लिखा ‘भाई को बताओ आईपीएल खत्म हो चुका है।’  दूसरे फैन ने लिखा ‘पनौती साथ में लेकर क्यों घूम रहे हो किंग।’  इस तरह के और भी कई मजेदार रिएक्शन वायरल तस्वीर पर आए हैं।

WTC में विराट कोहली से फैंस और टीम को है काफी उम्मीद

विराट कोहली इन दिनों काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी बाधा बनना तय है। कोहली फील्डिंग के दौरान स्लेजिंग और बैटिंग में रनों की बरसात कर कहर बरपाते हैं। 

पिछले 9 महीनों में विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल, वनडे इंटरनेशनल, टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल में शतक लगाए हैं। आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली ने भारत के लिए 108 टेस्ट मैचों में 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

Sachin-Tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने खरीदी 4.18 करोड़ की ये धांसू कार, फीचर्स जान बोलेंगे “बाप रे बाप!”

जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

बीवी की इस हरकत के चक्कर में जसप्रीत बुमराह को पड़ने लगी गालियां, जानें क्यों भड़के फैंस?