टीम के लिए कोहली ने अपना अर्धशतक किया कुर्बान, उनके इस 'दरियादिली' ने खूब वाहवाही लूटी

भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
टीम के लिए कोहली ने अपना अर्धशतक किया कुर्बान, उनके इस 'दरियादिली' ने खूब वाहवाही लूटी

भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 237 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 221 रन ही बना सकी।

Advertisment

भारत के लिए केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने बेहतरीन शतक बनाया। जबकि क्विंटन डी कॉक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

इन सबसे के बीच मैच में भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली ने एक मौके पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को 96 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई।

19वें ओवर में रन आउट होने से पहले सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 61 रन बनाए। सूर्या के जाने के बाद कोहली ने इस ओवर में दो लगातार चौके लगाए और 49 के स्कोर पर पहुंच गए। कोहली को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए अब सिर्फ 1 रन की जरूरत थी, लेकिन वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे।

Advertisment

कार्तिक ने कोहली को सिंगल के लिए एप्रोच किया

दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे उन्होंने आखिरी ओवर में कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन कार्तिक चाहते थे कि कोहली अपना अर्धशतक पूरा करे। उन्होंने सिंगल के लिए कोहली को एप्रोच किया। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान ने कार्तिक को मैच फिनिश करने को कहा। बस कोहली के इस कुर्बानी, दरियादिली पर सभी ने उनकी जमकर तारीफ की।

आगामी 20-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए सकारात्मक चीज है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में अपने 49 रनों की नाबाद पारी के साथ विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

T20-2022 Dinesh Karthik General News India Virat Kohli Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa