किशोर कुमार के बंगले में रेस्टोरेंट खोलने जा रहे विराट कोहली, डील फाइनल

विराट कोहली ने दिवंगत गायक किशोर कुमार के मुंबई स्थित जुहू वाले बंगले को लीज पर लिया है और वहां रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी में हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली क्रिकेट से एक छोटे ब्रेक के बाद एशिया कप 202 में आए और उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 34 रनों की और हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इसलिए लिए इस टूर्नामेंट से वह शानदार वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे। कोहली क्रिकेट के अलावा अन्य वजहों से भी  सुर्खियों में रहते हैं।

कोहली ने किशोर कुमार का बंगला लीज पर लिया

Advertisment

इस बार उनके चर्चा में आने का विषय दिवंगत गायक-अभिनेता किशोर कुमार का बंगला है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने दिवंगत गायक किशोर कुमार के मुंबई स्थित जुहू वाले बंगले को लीज पर लिया है। खबरों के मुताबिक विराट कोहली एक रेस्टोरेंट शुरू करने की तैयारी में हैं। इसके लिए काम शुरू हो चुका है और कहा जा रहा है कि अगले महीने से ये शुरू भी हो जाएगा।

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि विराट कोहली और सुमित कुमार (किशोर कुमार और लीना चंदावरकर के बेटे) के बीच बंगले को किराए पर लेने को लेकर बातचीत हुई। अब ये बंगला विराट कोहली को 5 साल के लिए किराए पर दे दिया गया है। भारतीय क्रिकेटर के लिए यह एक नया और शानदार अनुभव होगा।

एशिया कप के पहले दो मैचों में कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा

विराट कोहली ने पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। दाएं हाथ का बल्लेबाज पहले मैच में 35 रन का स्कोर करने में सफल रहा, जबकि उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया। विराट कोहली एशिया कप 2022 के प्रमुख रन-स्कोरर भी हैं और उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 94 रन बनाए हैं।

Advertisment

बता दें कि भारतीय टीम ने अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब पाकिस्तान और हांगकांग में से कोई एक टीम सुपर-4 में अपनी जगह बनाएगी।

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023