/sky247-hindi/media/post_banners/UodJxqtA642iaZVfvYQc.jpg)
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)
विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14 साल पूरे कर लिए। 19 साल की उम्र में कोहली ने आज ही के दिन 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने इस उपलब्धि पर 18 अगस्त गुरुवार को कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक शॉर्ट वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है, जिसमें कोहली के क्रिकेट के कुछ यादगार पलों को समाहित किया गया है। इसमें 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
शेयर किया इमोशनल वीडियो
View this post on Instagram
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के उपलब्धियों की बात करें तो वह 70 शतक लगा चुके हैं और उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में कुल 23726 रन बनाए हैं। कोहली 57 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 19 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।
विराट कोहली को एक बार आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द डिकेड और दो बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूम में नामित किया गया है। इसके साथ पूर्व भारतीय कप्तान को अर्जुन पुरस्कार, पद्म श्री और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
एशिया कप में आएंगे नजर
वर्तमान में विराट कोहली खराब फॉर्म में गुजर रहे हैं। उन्हें दो साल से अधिक समय हो गया है किसी प्रारूप में शतक लगाए हुए। विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम के साथ नहीं है। हालांकि कोहली को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि जब 28 अगस्त को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा तो कोहली अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)