Advertisment

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले कोहली ने जिम सेशन की तस्वीरें शेयर कर लूट ली महफिल, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले विराट कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जिम सेशन की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Image Source- Twitter

Image Source- Twitter

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं। इसके लिए वह काफी मेहनत भी करते हैं। वह इस बात पर भी काफी ध्यान देते हैं कि उन्हें डाइट में क्या लेना है और क्या नहीं। फिटनेस को लेकर भारतीय क्रिकेट में कोहली ने बड़ा बदलाव लाया।

Advertisment

फिटनेस के प्रति कोहली के समर्पण को देखते हुए साथी क्रिकेटरों में भी जागरूकता बढ़ी। इस बीच कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें उन्हें पैर के वर्कआउट पर फोकस करते हुए देखा जा सकता है। इसमें उनके कोच भी सहायता कर रहे हैं।

दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैन्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे हे हैं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

Advertisment

वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, बड़े मुकाबले में उनका बल्ला जमकर नहीं बोला। फैन्स को उम्मीद थी कि वह शानदार बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि उससे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी की थी।

विराट कोहली अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।

वहीं टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। टी-20 सीरीज के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या युवा टीम की अगुवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘थाला जैसा कोई नहीं’, MS Dhoni के पालतू डॉगी के साथ बर्थडे मनाने का वीडियो हुआ वायरल, फैन्स के रिएक्शन्स ने छू लिया दिल

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News West Indies West Indies vs India West Indies vs India 2023