Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले विराट कोहली ने शेयर की पुरानी यादें, फैंस बोले- 'भाई अब तुम से ना हो पाएगा'

इस बीच स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे की अपनी कुछ पुरानी यादें शेयर की हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से करने वाली है। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। भारतीय खिलाड़ी पिछले सप्ताह ही वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं और आगामी टेस्ट मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

Advertisment

हालांकि, कुछ समय से भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में निराशाजनक रहा है। विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे की अपनी कुछ पुरानी यादें शेयर की हैं। जिन पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिए हैं।

सर विव रिचर्ड्स के सामने पहला दोहरा शतक लगाना सबसे शानदार था- विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आए थे, लेकिन कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने में नाकाम रहे। कोहली WTC फाइनल की दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। हालांकि, पिछली पारियों को भूलाकर कोहली की नजर अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में बड़ी पारियां खेलने पर रहेंगी।

Advertisment

इस बीच कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, वेस्टइंडीज की मेरी सबसे अच्छी और पसंदीदा याद सर विव रिचर्ड्स के सामने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना है और यह मेरे लिए बहुत खास था। सर ने मुझे बधाई दी थी। मेरे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

बता दें कि वेस्टइंडीज में टेस्ट में यह उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। कोहली ने 2016 में पहले टेस्ट में 200 रन बनाए थे। भारत ने वह मैच पारी और 92 रनों से जीता था। वहीं कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर 9 मैचों की 13 पारियों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

यहां देखिए कोहली के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

Test cricket Cricket News Virat Kohli India West Indies Twitter Reactions West Indies vs India West Indies vs India 2023