Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे से पहले मेट्रो में अखबार पढ़ते हुए विराट कोहली ने शेयर की तस्वीरें, फैन्स के रिएक्शन ने जीत लिए दिल

इस बीच विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में वह मेट्रो में न्यूजपेपर पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

Virat Kohli (Image Source: Twitter)

वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इसी क्रम में विराट कोहली लंदन की गलियों में वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने मेट्रो में न्यूजपेपर पढ़ते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।

Advertisment

विराट कोहली हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नजर आए थे। उन्होंने उस टेस्ट मैच में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की थी। भारत की खराब बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और ट्रॉफी भी गंवानी पड़ी।

वहीं अब भारत को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 23 जून को वनडे और टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई। विराट कोहली दोनों टीमों में शामिल किए गए हैं।

हालांकि, इस बीच विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए और चश्मा लगाए हुए हैं। वह मेट्रो में न्यूजपेपर पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को विराट कोहली ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। फैन्स भी इस तस्वीर पर जमकर मजे ले रहे हैं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को बल्लेबाजी पर फोकस करने की बात कही है।

Advertisment

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैन्स के रिएक्शन

कैरेबियाई टीम के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार

वेस्टइंडीज के खिलाफ को कोहली को खेलना काफी पसंद है, उनके रिकॉर्ड ये दर्शाते हैं। वह दौरे पर अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 822 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही 42 वनडे मैचों में उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2,261 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक शामिल हैं।

Cricket News Virat Kohli India General News West Indies West Indies vs India West Indies vs India 2023