इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को एक ब्रेक लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले कोहली को तीन महीने का ब्रेक लेना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक खेल में बने रहे। नवंबर, 2019 के बाद से कोहली ने किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है और वह अभी अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं।
कोहली इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच का हिस्सा थे। मैच को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत लिया, जो रूट और बेयरस्टो की जोड़ी ने दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। कोहली इस मैच में भी अपने खराब फॉर्म में दिखे और उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 31 रन का ही योगदान दिया। दूसरी पारी में वह 20 रन पर आउट हो गए थे।
क्या सच में विराट को है ब्रेक की जरूरत?
विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा इंडियन टी-20 लीग 2022 में भी खराब फॉर्म में दिखे थे। वह कई बार 'डक' पर आउट हुए थे। माइकल वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि, "मुझे लगता है की विराट को आराम की जरूरत है, उन्हें तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर होकर ब्रेक पर जाना चाहिए और किसी 'बीच' पर आराम करना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि, "उन्हें अभी अपने परिवार के साथ कुछ समय रहना चाहिए, इससे उनका 20 साल का करियर बच सकता है क्योंकि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। तीन महीने का ब्रेक लेने से उनपर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। यह उन्हें और मदद करेगा।"
कोहली एक समय में हर फॉर्मेट में टॉप रैंक के बल्लेबाज थे अब लंबे समय से खराब फॉर्म में रहने के कारण वह टेस्ट और टी-20 की टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले में शामिल किया गया है। वहीं, कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह सहित कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवरों की श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है।