विराट कोहली तो अलग ही मूड में रहते हैं, पहले टेस्ट मैच में उनके डांस मूव्स देख हो जाएंगे फैन

वायरल वीडियो में विराट कोहली डांस करते नजर आए और जिसे देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

Virat Kohli (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के साथ दौरे की शुरुआत की है। डोमिनिका में खेले गए मुकाबले में मेन इन ब्लू ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की। शतक लगाकर शानदार डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को उनकी 171 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रनों की शतकीय पारी खेली।

Advertisment

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भी अर्धशतक बनाया। वह 182 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए और शतक बनाने से चूक गए। इससे वह थोड़े निराश हुए, लेकिन मैच के दौरान विराट मस्ती के मूड में दिखे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

उस वायरल वीडियो में कोहली डांस करते नजर आए और जिसे देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। माना जा रहा है कि यह वीडियो तब की है जब टीम इंडिया तीसरे दिन दूसरी पारी के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के मैदान में उतरने का इंतजार कर रही थी।

यहां देखें वायरल वीडियो-

मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, वह पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए। जवाब में मेन इन ब्लू ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी। इससे टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त मिली।

लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में भी निराश किया। उसके बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और पूरी टीम 130 रनों पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भी कमाल किया और सात विकेट चटकाए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रिकू सिंह के शामिल होने पर फैन्स के बीच खुशी का माहौल

Advertisment
West Indies vs India General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket West Indies West Indies vs India 2023