इंडियन टी-20 लीग 2022 का दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार को बैंगलोर और राजस्थान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां जोस बटलर के धमाकेदार शतक की मदद से राजस्थान ने बैंगलोर को सात विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई। अब 29 मई को फाइनल में संजू सैमसन की टीम का सामना गुजरात से होगा। हालांकि, कम से कम कहने के लिए फाइनल मैच काफी दिलचस्प होने वाला है।
संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और सुनिश्चित किया कि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम बड़े स्कोर तक न पहुंच सके। राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय शानदार थे। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट करने में सफल रहे।
विराट कोहली ने दिखाया खेल भावना
कोहली पारी के दूसरे ओवर में केवल सात रन बनाकर आउट हुए। अपनी छोटी से पारी के दौरान विराट कोहली ने एक बार फिर प्रशंसकों का दिल जीता। उन्होंने खेल भावना दिखाई। दरअसल मैच के पहले ओवर में कोहली ने सिंगल लिया। इस दौरान ओवरथ्रो के कारण गेंद उन्हे लगी और उनके पास अतिरिक्त रन लेने का मौका था।
यहां देखिए वीडियो
What a gesture by King Kohli! pic.twitter.com/vXGjk7U6wD
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) May 27, 2022
हालांकि, विराट कोहली ने रन नहीं लेने का फैसला किया और उनके इस कदम की सभी ने प्रशंसा की। कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने उनके द्वारा दिखाए गए खेल भावना की सराहना की। बहरहाल कोहली बल्ले से ज्यादा छाप नहीं छोड़ सके। कोहली ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिए थे। फिर भी वह सफल नहीं हुए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर में ऑफ साइड पर गेंदबाजी की और गेंद विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। कोहली इस सीजन सिर्फ 2 अर्धशतक बना सके। इसके अलावा वह 16 मैचों में 3 बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।