विराट कोहली-सोनाक्षी सिंहा का पुराना डांस वीडियो हुआ वायरल, रोहित की शादी में इस गाने पर किया डांस

विराट कोहली की डांसिंग स्किल्स के बारे में सारा क्रिकेट जगत जानता है। हाल ही में उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली सोनाक्षी सिंहा

विराट कोहली सोनाक्षी सिंहा

विराट कोहली की डांसिंग स्किल्स के बारे में सारा क्रिकेट जगत जानता है। हाल ही में उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान ट्रेंडिंग सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर डांस किया और ये स्टेप्स तुरंत वायरल हो गया था। कुछ दिनों पहले एक फैन ने रोहित शर्मा की शादी के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ डांस करते हुए विराट का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया था। 

वीडियो में दोनों को 'साड़ी के फॉल सा' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है और दोनों स्टेज पर डांस कर रहे हैं। बता दें कि रोहित की शादी दिसंबर 2015 में हुई थी, तो वीडियो भी उसी समय का है। यह डांस वीडियो वायरल हो रहा है क्योंकि कोहली और सोनाक्षी को पहली बार एक साथ देखा गया है। 

आइए देखें कोहली और सोनाक्षी का यह वीडियो

Advertisment

सिर्फ डांसिंग ही नहीं, कोहली बहुत अच्छे सिंगर भी हैं। उन्होंने साल 2017 में अपनी रिसेप्शन पार्टी में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक गाना गाया था। बता दें कि कोहली को पंजाबी गाने बहुत पसंद हैं और वह गुरदास मान के गानों के फैन हैं। गौरतलब है कि पंजाबी होने के नाते विराट कोहली काफी रंगीन किरदार हैं और उनकी हरकतें, डांस मूव्स क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलती हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं विराट कोहली

बात करें कोहली के क्रिकेट की तो वह आगामी टेस्ट सीरीज में अपने फॉर्म को वापस लाने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम इंदौर में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। नागपुर में पहले टेस्ट में कम स्कोर बनाने के बाद, कोहली ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 44 रनों की पारी खेलकर दिखाया कि वह अभी भी फॉर्म में आने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि उन्हें जिस तरह आउट दिया गया था वो काफी विवादस्पद रहा है। 

अब तीसरे और चौथे टेस्ट में कोहली जरूर एक शतक लगाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023