Advertisment

विराट कोहली ने शुरू की एशिया कप 2022 की तैयारी, जानें फॉर्म में वापस आने के लिए क्या कर रहे कोहली?

इंग्लैंड में खराब फॉर्म में रहने के बाद कोहली ने खुद को आराम दिया था और वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ इंग्लैंड में छुट्टियाँ मना रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली के बिना भारतीय टीम अधूरा है और फैंस भी टीम में कोहली को देखना चाहते हैं। हालांकि खराब फॉर्म के कारण कोहली टीम में ज्यादा दिन तक नहीं बने रह सके क्योंकि उनकी लगातार आलोचना की जा रही थी। ऐसे में कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक लेने पर ज्यादा जोर दिया। कोहली ने इंग्लैंड दौरे में खराब प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम से आराम दिया गया। अब कोहली का ब्रेक खत्म होने वाला है वह एशिया कप में वापसी करने वाले हैं।

Advertisment

ट्रेनिंग में पसीना बहा रहे कोहली

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए कोहली जमकर तैयारी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से, कोहली अपनी इंडियन टी-20 टीम, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच संजय बांगर के साथ बीकेसी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की इंडोर क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि, बांगर भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच थे।

गुरुवार, 11 अगस्त को, कोहली ने अपने ट्रेनिंग सत्र की एक वीडियो क्लिप साझा की, जहां उन्हें दौड़ते हुए देखा जा सकता है।

कोहली को अभ्यास करा रहे नेट गेंदबाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया कि, "मैने कोहली को पहले भी गेंद किया है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कोहली अभी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वह मुझे अच्छी गेंद करने के लिए उत्साहित भी करते हैं।"

खराब फॉर्म के कारण कोहली हुए थे टीम से बाहर

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप का मैच खेला जाएगा और इस मैच में कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

भारतीय टीम के सीनियर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर थे। उनके बल्ले से साल 2019 से एक भी शतक नहीं आया है जो उनके लिए और उनके फैंस के लिए यह चिंता का विषय है। कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर भी निराश किया और पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच की दो पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली ने सिर्फ 12 रन बनाए थे और वनडे सीरीज में 2 मैचों में कोहली के सिर्फ 33 रन थे।

इंग्लैंड में खराब फॉर्म में रहने के बाद कोहली ने खुद को आराम दिया था और वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ इंग्लैंड में छुट्टियाँ मना रहे हैं।

Virat Kohli India General News Asia Cup 2023