भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में और वहां उसे पिछले साल हुए सीरीज का पांचवां व निर्णायक टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि विराट कोहली मालदीव से लौटने के बाद कोरोना से संक्रमित थे और फिर भी वह हाल ही में इंग्लैंड के लिए टीम के साथ रवाना हुए थे।
दरअसल, विराट कोहली पिछले दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे। इसके बाद विराट कोहली सीधे मालदीव से इंग्लैंड पहुंचे गए थे। बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें विराट कोहली टीम सदस्यों के साथ नजर आए।
मालदीव से लौटने के बाद कोहली थे कोविड पॉजिटिव
इस बीच एक करीबी सूत्र ने कहा है कि मालदीव से लौटने के बाद वह घातक बीमारी से संक्रमित हो गए थे। सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हां, मालदीव की छुट्टी से वापस आने के बाद विराट कोहली भी कोविड से प्रभावित थे, लेकिन अब वह ठीक हैं।"
अगर ऐसा है तो विराट कोहली ने कोविड के बेसिक प्रोटोकॉल को तोड़ा है। बता दें कि एक COVID-19 रोगी को डॉक्टरों द्वारा निर्धारित दिनों के लिए खुद को आइसोलेट करने की जरूरत होती है। क्वारंटाइन के न्यूनतम दिन सात हो सकते हैं और अधिकतम 14 हो सकते हैं।
'टीम में कोविड के और भी मामले हो सकते हैं'
सूत्र ने आगे बताया कि इसका मतलब है कि 24 जून को लीसेस्टशायर के खिलाफ खेला जाने वाला अभ्यास मैच उस इंटेंस के साथ नहीं खेला जाएगा, जितनी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद थी। क्योंकि डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक खिलाड़ियों को कोविड-19 का सामना करने का बाद ओवरलोडिंग से बचना चाहिए। सूत्र ने यह भी कहा कि टीम में और कोविड के मामले हो सकते हैं।
यह टेस्ट मैच 1 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। बता दें कि भारत ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट मैच टाल दिया गया था। अब यह पांचवां टेस्ट फिर से खेला जा रहा है।