विराट कोहली: टीम इंडिया अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
लेकिन कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलना संदिग्ध है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से छुट्टी मांगी है.
कोहली ने वनडे और टी-20 से लिया संन्यास?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर रहेंगे. साथ ही उन्होंने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से कहा कि वह कब खेलेंगे इसकी जानकारी उन्हें दोबारा दी जाएगी.
विराट कोहली ने बीसीसीआई से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. इसका मतलब है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी.
अगले हफ्ते सोमवार को अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है. अगर विराट वनडे और टी20 से बाहर होते हैं तो संभावना है कि ईशान किशन को जगह पक्की मिलेगी. वहीं, ऐसी खबर है कि वर्ल्ड कप में हार के बाद कोहली अब क्रिकेट से दूर रहना चाह रहे हैं। एक ऐसी खबर आई है कि जैसे धोनी चुप चाप क्रिकेट से दूर हो गए थे वैसे ही अब कोहली भी कर रहे हैं।
जाहीर सी बात है कि कोहली धोनी को अपना आइडल मानते हैं। ऐसे में वनडे और टी-20 से दूर होना इस बात के मजबूत संकेत हैं। आपको क्या लगता है?
अनुष्का से पहले कोहली ने कई हीरोइनों को किया डेट, लिस्ट में शामिल है अंडरवर्ल्ड की...