श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद कोहली ने बताया 2023 वर्ल्ड कप तक क्या रहेगा प्लान?

अपनी बेहतरीन पारी के बाद विराट कोहली ने कहा कि वह इसी तरह खेलना जारी रखना चाहेंगे, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप इसी वर्ष होने वाला है।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs PAK Virat Kohli: एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा. मैच से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बाबर की कप्तानी वाली टीम के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की.  Virat Kohli (image source: twitter) विराट कोहली

Virat Kohli (image source: twitter)

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके इस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 373 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही और 67 रन से मुकाबला हार गई।

Advertisment

अपनी बेहतरीन पारी के बाद विराट कोहली ने कहा कि वह इसी तरह खेलना जारी रखना चाहेंगे, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप इसी वर्ष होने वाला है। कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ bcci.tv के एक इंटरव्यू में अपनी उपबल्धि के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें मेंटल फ्रेशनेस से बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली।

सूर्यकुमार यादव ने कोहली को बधाई देते हुए कहा, सबसे पहले आपको शतक के लिए बधाई। आपने शतक के साथ साल का अंत किया और शतक के साथ के शुरुआत की।

इस पर जवाब देते हुए कोहली ने कहा, सबसे पहले आपको नए साल की शुभकामनाएं और जो आप अद्भुत चीजें कर रहे हैं उसके लिए बधाई देना चाहता हूं। पिछले दो सालों में मैंने इस तरह शुरुआत नहीं की। इस साल मैंने एक शतक लगाया है, इसलिए उम्मीद है कि मैं इसे आगे जारी रखूंगा। वर्ल्ड कप भी इसी वर्ष होना है।

Advertisment

टीम के लिए रन बनाकर खुश था : विराट कोहली

उन्होंने आगे कहा, हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े टेस्ट सीरीज खेलने हैं। इसलिए किसी भी मैच में रन बनाने से आपको आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं पूरी पारी में बल्लेबाजी करके और टीम के लिए 25-30 अतिरिक्त रन बनाकर खुश था।

कोहली ने फैन्स की उम्मीदों को लेकर कहा, जब आप अच्छा क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो सभी चीजें अच्छी होती हैं, लेकिन जब फॉर्म खराब होता है तो, मेरे मामले में, निराशा होने लगती है। ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं फैन्स जैसा चाहते उस तरह खेलना चाहता था।

Advertisment

उन्होंने कहा, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं जो हूं उससे दूर नहीं हो सकता और मुझे खुद के प्रति ईमानदार रहना होगा। यहां तक ​​कि अगर मैं कमजोर या आसपास का सबसे खराब खिलाड़ी हूं, तो मैं इनकार नहीं कर सकता और इसे स्वीकार करना होगा।

Suryakumar Yadav General News India Virat Kohli Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka