विराट कोहली पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म के कारण परेशानी वाले दौर से गुजर रहे हैं। साल 2019 से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं लगे हैं जो उनके साथ-साथ सभी फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। 22 जुलाई से शुरू वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के लिए इस सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। इसके बाद कोहली 27 अगस्त से शुरू एशिया कप 2022 में वापसी करेंगे।
ब्रेक के लिए लंदन में ही परिवार के साथ रुकेंगे कोहली
इंग्लैंड और भारत के बीच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में आखरी वनडे मुकाबला खेला जाना है, भारत और इंग्लैंड इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और रविवार को दोनों टीमें सीरीज पर जीत के लिए आपस में भीड़ेंगी। इस सीरीज के खत्म होने के बाद कोहली ब्रेक लेकर लंदन में ही रुकेंगे और अपने परिवार के साथ रहेंगे।
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, "ब्रेक के दौरान कोहली अपनी मां और परिवार के साथ रहेंगे। इस दौरान कोहली क्रिकेट से दूर रहेंगे और 1 अगस्त से एशिया कप 2022 की तैयारी शुरू करेंगे। फिलहाल कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ इंग्लैंड में हैं।"
जसप्रीत बुमराह को भी दिया गया वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम
कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। इस जोड़ी को टी-20 और वनडे दोनों में शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए 3 वनडे मैचों की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा पाँच टी-20 मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर कप्तानी संभालेंगे।
इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। कोहली ने दो पारियों में सिर्फ 31 रन ही बनाए। टी-20 के दो मैचों में कोहली ने मिलाकर सिर्फ 12 रनों का योगदान दिया था। कोहली चोटिल होने के कारण पहला वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए थे लेकिन दूसरे वनडे में कोहली सिर्फ 16 रन पर ही आउट हो गए थे। भारत ने दूसरा मुकाबला 100 रनों से हारा था। कोहली अब 17 जुलाई को हो रहे आखरी वनडे में अपनी किस्मत को फिरसे आजमाने के लिए उतर सकते हैं।