खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, लंदन में परिवार के साथ मनाएंगे छुट्टियाँ

भारत और इंग्लैंड इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और रविवार को दोनों टीमें सीरीज पर जीत के लिए आपस में भीड़ेंगी

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म के कारण परेशानी वाले दौर से गुजर रहे हैं। साल 2019 से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं लगे हैं जो उनके साथ-साथ सभी फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। 22 जुलाई से शुरू वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के लिए इस सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। इसके बाद कोहली 27 अगस्त से शुरू एशिया कप 2022 में वापसी करेंगे।

Advertisment

ब्रेक के लिए लंदन में ही परिवार के साथ रुकेंगे कोहली 

इंग्लैंड और भारत के बीच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में आखरी वनडे मुकाबला खेला जाना है, भारत और इंग्लैंड इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और रविवार को दोनों टीमें सीरीज पर जीत के लिए आपस में भीड़ेंगी। इस सीरीज के खत्म होने के बाद कोहली ब्रेक लेकर लंदन में ही रुकेंगे और अपने परिवार के साथ रहेंगे।

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, "ब्रेक के दौरान कोहली अपनी मां और परिवार के साथ रहेंगे। इस दौरान कोहली क्रिकेट से दूर रहेंगे और 1 अगस्त से एशिया कप 2022 की तैयारी शुरू करेंगे। फिलहाल कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ इंग्लैंड में हैं।"

जसप्रीत बुमराह को भी दिया गया वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम 

कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। इस जोड़ी को टी-20 और वनडे दोनों में शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए 3 वनडे मैचों की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा पाँच टी-20 मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर कप्तानी संभालेंगे।

Advertisment

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। कोहली ने दो पारियों में सिर्फ 31 रन ही बनाए। टी-20 के दो मैचों में कोहली ने मिलाकर सिर्फ 12 रनों का योगदान दिया था। कोहली चोटिल होने के कारण पहला वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए थे लेकिन दूसरे वनडे में कोहली सिर्फ 16 रन पर ही आउट हो गए थे। भारत ने दूसरा मुकाबला 100 रनों से हारा था। कोहली अब 17 जुलाई को हो रहे आखरी वनडे में अपनी किस्मत को फिरसे आजमाने के लिए उतर सकते हैं।

General News India Virat Kohli India vs England India tour of England 2022