'अरे भाई तुम रन बनाओ जो बेचोगे खरीद लेंगे', खराब फॉर्म के बीच कोहली के विज्ञापन पोस्ट करने पर भड़के फैन्स

इंग्लैंड दौरे पर खराब बल्लेबाजी के लिए कोहली को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब एक विज्ञापन को लेकर फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारत का इंग्लैंड दौरा तीसरे वनडे मैच के साथ समाप्त हो गया है। आखिरी व निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। विराट कोहली तीसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए। वह दौरे पर एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके। वहीं अब वह एक बार फिर से फैन्स के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, इस बार फैन्स एक विज्ञापन को लेकर कोहली पर भड़क उठे हैं।

Advertisment

इंग्लैंड दौरा भारतीय टीम के लिए तो शानदार रहा, लेकिन विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा। खराब बल्लेबाजी के लिए उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब एक विज्ञापन को लेकर फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

कोहली ने पोस्ट किया विज्ञापन

दरअसल, विराट कोहली ने आज ट्विटर पर विज्ञापन का 21 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो में कहा कि, 'हम खेल के दबाव को हमें बदलने नहीं देते, हम इसके बजाय खेल बदलते हैं। हम वेलमैन हैं। वेलमैन विटामिन्स जीवन के हर चरण में पुरुषों की जीवन शैली की जरूरतों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। जीवन निरंतर चलने वाला है, इसलिए रुके नहीं। कूपन कोड NONSTOP का यूज करें और बहुत ही विशेष कीमत पर वेलमैन लें।

यहां देखिए वीडियो में कोहली ने क्या कहा-

कोहली का ये विज्ञापन देखकर फैंस उनपर भड़क गए। एक यूजर ने कहा कि भाई फॉर्म में आजा, फिर जो कहेगा वो ले लेंगे। इसके अलावा एक यूजर ने कहा कि क्या फायदा इतने विटामिन्स का जब रन ही ना बना पाओ खेलो प्रभु खेलो। अन्य यूजर्स ने भी कई मजेदार कमेंट किए। जिसमें से कुछ यूजर्स के कमेंट यहां इसमें शामिल किए गए हैं।

बहरहाल 2022 में कोहली ने तीनो प्रारूपों की 20 पारियों में 24.65 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। 79 रन सर्वोच्च स्कोर है। वहीं इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है।

ये रहे ट्विटर पर आए रिएक्शन्स-

Advertisment

General News India Virat Kohli Cricket News India tour of England 2022 England