Advertisment

डीआरएस के लिए कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देते वक्त विराट कोहली ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में कोहली ने रोहित शर्मा को डीआरएस के लिए सलाह दी। इस दौरान उन्होंने ने कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo source: Twitter)

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo source: Twitter)

विराट कोहली भले ही अब भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह मैदान पर अहम फैसले लेने में भूमिका निभाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में वह नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ चर्चा करते नजर आए। पूर्व भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही घरेूल सीरीज में कुछ डीआरएस लेने के लिए भी सलाह दी।

Advertisment

यहां तक बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भी कोहली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सलाह दी। इस दौरान विराट कोहली ने कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो स्टंप के माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गया।

9वें ओवर में हुई घटना

दरअसल नौवें ओवर की चौथे गेंद पर युजवेंद्र चहल ने रोस्टन चेज को गेंद डाली। इस गेंद पर रोस्टन ने पैडल स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी। इसके बाद भारतीय फिल्डरों ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की, जिसे फिल्ड अंपायर ने नकार दिया। जहां गेंद प्वाइंट ऑफ इम्पैक्ट ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर था, वहीं चहल चाहते थे कि कप्तान रोहित शर्मा डीआरएस के लिए जाएं।

Advertisment

इसी दौरान विराट कोहली ने सुझाव दिया और कहा कि 'गेंद ग**ड़ पर लगी है'। कोहली का यह कमेंट स्टंप के माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अंत में रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया, जो व्यर्थ चला गया और इस प्रकार भारत ने एक रिव्यू खो दिया।

भारत ने पहला टी-20 मैच 6 विकेट से जीता

इस बीच भारत ने पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Rohit Sharma West Indies India vs West Indies 2022