इंडियन टी-20 लीग 2022 के 49वें मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने चेन्नई को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत से बैंगलोर को काफी बढ़ावा मिला है, क्योंकि टीम लगातार पिछले तीन मुकाबले में हारी थी। वहीं बुधवार को चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद वह प्लेऑफ की रेस में बना हुआ है।
हालांकि चेन्नई की हार के बाद वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस प्रकार मुंबई के बाद वह दूसरी टीम है, जो टूर्नामेंट के प्लेऑफ से बाहर हो गई। इस बीच मैच के दौरान एक बेहद चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। जब धोनी आउट हुए, उस समय विराट कोहली गाली देते हुए नजर आए। चूंकि दोनों लंबे समय तक भारतीय टीम में साथ खेले और दोनों में अच्छी बॉन्डिंग हैं। इसलिए विराट का ये रवैया देख फैन्स हैरान रह गए।
दरअसल, चेन्नई की पारी के 19वें ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली गेंद पर धोनी को पवेलियन भेज दिया। इसी दौरान चेन्नई के कप्तान के आउट होने के बाद विराट कोहली आक्रामक अंदाज में खुशी का इजहार करते नजर आए, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैन्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
देखें वायरल वीडियो-
Scenes after Virat's wicket and
— Rahul (@Iamrahul8787) May 4, 2022
Scenes after Ms Dhoni's Wicket find the difference 🙂
As a Virat Kohli fan, this behaviour is unexpected from him. He could've celebrated the wicket by not using this foul language. On the field, behaviour matters in the game of cricket. pic.twitter.com/Ulwi1AisvS
मैच की बात करें तो बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक के तेज तर्रार पारियों की मदद से 173 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की। रुतुराज गायकवड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।
अच्छी शुरुआत के बाद लग रहा था कि चेन्नई यह मैच जीत जाएगी, लेकिन पहला झटका लगने के बाद चेन्नई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। चेन्नई के मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे, जिसका नतीजा हुआ कि आखिरी में उसे 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। डेवोन कॉनवे ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया, लेकिन उनकी यह पारी व्यर्थ गई। वहीं गायकवाड़ ने 28 रन और मोईन अली ने 34 रन बनाए।