शनिवार 9 अप्रैल को इंडियन टी-20 लीग 2022 के 18वें मैच में बैंगलोर ने मुंबई को सात विकेट से हरा दिया। पांच बार की चैंपियन मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 151 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर ने अनुज रावत के शानदार अर्धशतक की मदद से आसानी से जीत हासिल की।
वहीं विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अपने अर्धशतक से सिर्फ 2 रन से चूक गए। उन्हें डेवाल्ड ब्रेविस ने 19वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। इस दौरान कोहली ने ऑन फिल्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी और डीआरएस लिया। जहां रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले के साथ कोहली के फ्रंट पैड पर लगी।
अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे विराट कोहली
फिर भी तीसरे अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया। तीसरे अंपायर द्वारा आउट किए जाने के बाद विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। मैदान से बाहर जाते समय उन्होंने गुस्से में अपने बैट को मैदान की जमीन पर दे मारा। इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूप में भी वह काफी नाराज दिखे। उनके चेहरे से साफ लग रहा था कि वह फैसले से नाखुश थे।
my god😭 he's so angry pic.twitter.com/v0oZokSs40
— // Tsitsipas thinker (@tanyadiors) April 9, 2022
आउट दिए जाने के बाद उनके नाराजगी की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया वायरल हो गई। इससे पहले विराट कोहली अच्छे लय में दिख रहे थे और उन्होंने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। जब वह आउट हुए तो बैंगलोर को जीत के लिए सिर्फ 8 रन चाहिए थे।
इस बीच मुंबई को हराकर बैंगलोर ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की। वहीं मुंबई टीम की यह लगातार चौथी हार थी। इस सीजन लीग इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई और चेन्नई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। दोनों टीमों को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।