इंडियन टी-20 लीग 2022 का 67वां मैच बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला गया था, जहां बैंगलोर ने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी की बदौलत आसानी से जीत दर्ज की और अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा। मैच में विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आए और 73 रनों की जोरदार पारी खेली। बल्ले के साथ कमाल करने के बाद उन्होंने शानदार फील्डिंग भी की। इस दौरान वह मस्ती भी करते नजर आए।
विराट ने दिखाया अंडरटेकर स्टाइल
इस चैंपियन बल्लेबाज को गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर की नकल करते हुए देखा गया। उन्होंने अंडरटेकर के थ्रोट स्लैश की नकल उतारी। यह घटना गुजरात की पारी के दौरान हुई, जब गिल बल्लेबाजी कर रहे थे और विराट ने उन्हे थ्रोट स्लैश का इशारा किया।
— ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) May 20, 2022
मैच में कोहली के अलावा बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38 गेंदों में 44 रन रन की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। इसके साथ ही मैक्सवेल ने अपने चार ओवर के कोटे में 28 रन देकर 1 विकेट भी लिया। बैंगलोर ने 169 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। कोहली को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल जल्द ही आउट हो गए। वहीं मैथ्यू वेड को उनके ऑस्ट्रेलिया साथी ने एलबीडब्ल्यू किया। आउट दिए जाने के इस फैसले से वेड बेहद नाराज दिखे और उन्होंने ड्रेसिंग रूप में तोड़फोड़ की, जिसके लिए बीसीसीसीआई ने उनको फटकार लगाई। हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की पारी की मदद से गुजरात ने बोर्ड पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबले पर बैंगलोर टीम की नजर
फिलहाल गुजरात के खिलाफ जीत के बाद बैंगलोर की प्लेऑफ की उम्मीदें दिल्ली बनाम मुंबई मैच पर टिकी हैं। अगर मुंबई की टीम दिल्ली को आज के मुकाबले में हरा देती है तो बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर दिल्ली मैच जीतती है तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे और रन रेट बेहतर होने के कारण वह क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला दिल्ली और बैंगलोर दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।