भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पहले ओमिक्रोन वेरिएंट के भय के कारण दौरे को लेकर आशंका थी, लेकिन बीसीसीआई ने कन्फर्म किया वह दौरा करेंगे। टेस्ट टीम की घोषणा हुई और कार्यक्रम भी निर्धारित हुआ। वहीं सोमवार को खबर आई है कि टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। अब नई अपडेट है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने जनवरी के महीने में अपने परिवार के साथ छुट्टी की योजना बनाई है। कोहली ने पहले ही बोर्ड को बता दिया था कि वह जनवरी में छुट्टी पर रहेंगे, क्योंकि जनवरी में उनकी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन है।
ट्वीट से जानकारी आई सामने
केएसआर नाम से एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया 'नमस्कार दोस्तों, जल्दी से कुछ साझा करेंगे। कल रात जब मैंने ट्वीट किया तो मैंने कुछ विवादास्पद सुना लेकिन साझा नहीं कर सका, यह निम्नलिखित कारणों से था। मैंने सुना कि रोहित शर्मा टेस्ट नहीं खेलेंगे और विराट कोहली वनडे नहीं खेलेंगे। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं कितना हैरान था। विराट ने फैमिली के साथ हॉलिडे प्लान किया है, इसलिए वह वनडे नहीं खेलेंगे। याद रखें, यह उनके बच्चे का पहला जन्मदिन का महीना है।'
2) It was too late at night to cross-check. And unless I could cross-check I couldn't share. Honestly, I didn't know reasons.
— KSR (@KShriniwasRao) December 13, 2021
3) But most of you'll have guessed it right anyway... -- Rohit won't play Tests (which everyone knows). NEWS: Virat will not play the ODIs.
Cont'd
भारतीय खेमे में सब कुछ ठीक नहीं !
इससे पहले विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया। इसको लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा विराट कोहली से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद बोर्ड और चयनकर्ताओं ने फैसला किया कि सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए एक ही कप्तान बनाया जाए, इसलिए रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे की कप्तानी सौंपी गई।
ऐसी अफवाहें पहले से ही चल रही हैं कि भारतीय खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले था कि रोहित शर्मा, विराट कोहली के कप्तानी में टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। वहीं अब विराट कोहली, रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।