Advertisment

विराट कोहली ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय दल को दी शुभकामनाएं, लिखा एक स्पेशल पोस्ट

कोहली ने ट्विटर पर लिखा कि, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम और कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले हमारे सभी एथलीटों को मेरी शुभकामनाएं।"

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Women Team (Photo source: Twitter/BCCI)

India Women Team (Photo source: Twitter/BCCI)

भारतीय टीम के दिग्गज और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय दल में शामिल महिला क्रिकेट टीम और सभी एथलीटों को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से शुरू हो कर 8 अगस्त तक चलेगा।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला 

टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा और यह उनके लिए कड़ी चुनौती रहेगी। ऑस्ट्रेलिया इस साल वर्ल्ड कप जीत चुकी है और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा करना चाहेगी। हालांकि, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया भी एक मजबूत टक्कर देना चाहेगी। वह अपना पहला मैच जीतकर सभी टीमों को बयान देना चाहेगी की गोल्ड सिर्फ भारत का ही है।

कोहली ने ट्विटर पर दी शुभकामनाएं 

Advertisment

कोहली ने ट्विटर पर लिखा कि, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम और कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले हमारे सभी एथलीटों को मेरी शुभकामनाएं।"

इन महिला क्रिकेटरों से रहेगी उम्मीद 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जुलाई को पहले मुकाबले में सबकी पसंदीदा टीम ऑस्ट्रेलिया रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार बल्लेबाजी लाइन ने अपना दहशत बनाकर रखा है। लेकिन टीम इंडिया भी इस बार पूरी तैयारी में है और उनके पास शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाइन अप है, जो ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी।

स्मृति मंधाना का बड़ा बयान 

मंधाना ने कहा कि, "यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अहम है। इस बार हम मेडल के लिए खेल रहे हैं। अगर मैं अपने बारे में बात करूं, तो हम इस तरह के टूर्नामेंट देखकर बड़े हुए हैं और हमें खुशी है कि हमें भी मौका मिल रहा है, हम एक बड़े आयोजन का हिस्सा होंगे।"

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।

कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट मैच?

इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 टीमों को शामिल किया गया है और यह एक टी-20 फॉर्मेट है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप की 2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम मौजूद है। श्रीलंका को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ शामिल किया गया है। फाइनल सहित 16 गेम 10 दिनों के दौरान खेले जाएंगे।

कहाँ देख पाएंगे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग 

कॉमनवेल्थ गेम्स के मैचों का सीधा प्रसारण Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3, Sony SIX और Sony TEN 4 चैनलों पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या वेबसाइट पर मौजूदा होगा। दूरदर्शन पर भी आप मैच देख पाएंगे लेकिन वहाँ सिर्फ आपको भारतीय टीम के मैचों का प्रसारण होगा। आप जियो टीवी पर फ्री में ऑनलाइन इन खेलों को देख सकते हैं। क्योंकि सोनी के सारे चैनल जियो टीवी पर उपलब्ध हैं।

India General News T20-2022 Smriti Mandhana Commonwealth Games 2022 Commonwealth Games