मिस्टर 360 के जन्मदिन पर विराट कोहली ने किया खास अंदाज में विश

एबी डिविलियर्स के 38वें जन्मदिन पर बैंगलोर के पूर्व कप्तान और साथ खेलने वाले विराट कोहली ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: Instagram)

AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: Instagram)

क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेटरों सहित प्रशंसकों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी है। इस मौके पर बैंगलोर के पूर्व कप्तान और साथ खेलने वाले विराट कोहली ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी।

Advertisment

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो बिस्किट, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार मेरे भाई। कुछ ही समय में विराट की यह इंस्टा स्टोरी पोस्ट वायरल हो गई।

विराट और डिविलियर्स बैंगलोर के लिए साथ खेलें

कोहली और डिविलियर्स ने 2011 से इंडियन टी-20 लीग के 2021 संस्करण तक बैंगलोर के लिए एक साथ खेले। दोनों ने अपने बल्ले से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया। कोहली के पारंपरिक शॉट्स के साथ एबी डिविलियर्स के स्कूप्स और रैंप का कॉम्बिनेशन देखना एक खुशी की बात थी। हालांकि इस दौरान बैंगलोर एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

Virat Kohli’s Instagram story. (Photo source: Instagram/Virat Kohli) Virat Kohli’s Instagram story. (Photo source: Instagram/Virat Kohli)

क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया संन्यास

एबी डिविलियर्स अब इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए नहीं दिखाई, क्योंकि उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसलिए एक दशक के बाद पहली बार होगा कि बैंगलोर के पास डिलिवियर्स की सेवाएं नहीं होंगी। जहां तक विराट कोहली की बात है तो उन्होंने बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में वह टीम में मौजूद रहेंगे।

Advertisment

सभी प्रारूपों में चुनौतियों को स्वीकारा

डिलिवियर्स अपने खेल के दिनों में गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। चाहे तेज तर्रार पारी खेलने की बात हो, या क्रीज पर टिके रहने की, डिविलियर्स ने सभी प्रारूपो में सभी चुनौतियों को स्वीकार किया। वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव में भी अच्छे लय में थे। इसलिए पिछले साल डिविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्याष की घोषणा ने लोगों को हैरान कर दिया।

Cricket News General News India Virat Kohli