in

विराट कोहली के जन्मदिन पर शिबानी दांडेकर का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियों से लेकर वर्तमान क्रिकटरों ने शुभकामनाएं दीं। पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली को बर्थ विश किया। हालांकि, इस बीच अब उनका एक 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।

दरअसल, साल 2011 में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने एक ट्वीट किया था, जिस पर कोहली ने जवाब दिया था। शिबानी ने ट्वीट किया था, “है न?? लड़कों और शॉट के बीच की गतिशीलता को खूबसूरती से पसंद किया! अब स्पेन जाने के लिए मर रही हूँ!” इसी ट्वीट पर कोहली ने रिप्लाई किया, “हैलो स्ट्रेंजर, आशा है कि आप अच्छे होंगे।”

अब सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन के मौके पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं और यूजर्स तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल स्क्रीनशॉट-

 

20-20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

इस समय विराट कोहली मौजूदा 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगा चुके कोहली ने टूर्नामेंट में अभी तक चार मैचों की तीन पारियों में तीन अर्धशतक के साथ 220 रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी पारी ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत का अगला मुकाबला अब 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

आपको बता दें कि विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले क्रिकेटर हैं। उनके बारे में हर कोई जानना चाहता है इसलिए, वह गूगल पर सबसे अधिक खोजे (सर्च ) जाने वाले हस्ती में से एक है।

केएल राहुल विराट कोहली KL Rahul and Virat Kohli

“लड़की का चक्कर बाबू भईया” केएल राहुल हो गए हैं प्यार में अंधे, विराट कोहली को जन्मदिन पर नहीं किया याद

आकाश चोपड़ा के कमेंट करते ही सैम करन आउट हुए तो फैन्स ने जमकर लिए मजे