Advertisment

"बादल बरसा बिजुली... सावन को पानी" विराट कोहली का नेपाली गाने पर डांस वीडियो हुआ वायरल

IND vs NEP: रोहित शर्मा फील्ड सेट कर रहे थे तो दूसरी तरफ, दूसरी तरफ विराट कोहली नाचते हुए मेहमानों का मनोरंजन कर रहे थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
VIRAT KOHLI विराट कोहली

IND vs NEP: भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का पांचवां मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेपाल के मशहूर गाने 'कुतु मा कुतु' पर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोहली अक्सर मैदान पर डांस करते देखे जाते हैं। नेपाल के खिलाफ आज जब वह पहले मैच में फील्ड पर उतरे तो नेपाली म्यूजिक सुनने के बाद कोहली खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए। बता दें कि 'कुतु मा कुतु' नेपाल म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे हिट फिल्मों में से एक है। इस गाने का म्यूजिक वीडियो छह साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 193 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

ये वाक्या नेपाल की पारी के 14वें ओवर के बाद देखने को मिला। जहां एक तरफ कैप्टन रोहित शर्मा फील्ड सेट कर रहे थे तो दूसरी तरफ, दूसरी तरफ कोहली नाचते हुए मेहमानों का मनोरंजन कर रहे थे।

IND vs NEP: आप यह वीडियो देखें:

 

कोहली ने छोड़ा अहम कैच

IND vs NEP: मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मोहम्मद शमी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने भुर्टेल का आसान कैच छोड़ा। गेंद हाथ से टकराकर उड़ गई। इसके बाद न तो शमी खुश दिखे और न ही बाकी खिलाड़ी। फिर दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर आसिफ ने कवर प्वाइंट पर खड़े विराट कोहली के हाथों आसान कैच थमा दिया। कोहली ने ये कैच भी छोड़ा। गेंद हाथ में उछलकर नीचे गिरी।

इसके बाद पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर इशान किशन ने भुर्टेल का आसान कैच छोड़ दिया। उन्होंने पैर पर नज़र डाली और फाइन लेग पर शॉट खेला। भारतीय टीम ने नेपाल के ओपनर्स को तीन जीवनदान दिए। भारतीय टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिली। नेपाल के शुरुआती बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की।

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023