विराट कोहली का दुश्मन ले चुका है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री! मच गई खलबली

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा दुश्मन है। तब संन्यास की घोषणा करने वाला यह खिलाड़ी

author-image
Manoj Kumar
New Update
VIRAT KOHLI विराट कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा दुश्मन है। तब संन्यास की घोषणा करने वाला यह खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहा है। इस खबर के आते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अचानक खलबली मच गई। 

Advertisment

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली क्रिकेट के मैदान पर हमेशा विराट कोहली के लिए एक मजबूत दुश्मन साबित हुए हैं। मोईन अली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।

मोईन अली अपनी सेवानिवृत्ति को समाप्त करने और टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के घातक स्पिनर जैक लीच चोटिल हो गए हैं। इस वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में जैक लीच की जगह मोईन अली की टीम में वापसी हो सकती है।

मोईन अली भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। अली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 10 बार आउट करने का रिकॉर्ड है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर:

  • 10 - मोईन अली
  • 9 - आदिल रशीद
  • 8 - ग्रीम स्वान
  • 7 - एडम ज़म्पा
  • 7 - नाथन लियोन

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोईन अली अगले 48 घंटों में टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2,914 रन बनाने के अलावा 195 विकेट भी लिए। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला था। 2014 से आज तक, मोईन ने इंग्लैंड के लिए कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं।

उन्होंने 111 पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 36.66 की औसत से कुल 195 विकेट लिए हैं। मोईन ने 13 बार चार विकेट और पांच बार पांच विकेट लिए हैं।

Australia General News India Virat Kohli Cricket News Moeen Ali Test cricket World Test Championship (2021-23) WTC