20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच जिस महामुकाबले का फैन को बेसब्री से इंतजार था उसका समापन बेहद ही रोमांचक तरीके से हुआ। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर मैच को 4 विकेट से जीत लिया।
पाकिस्तान की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 20-20 के टॉप रैंकिंग के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को पानी पीला दिया। उन्होंने अपने ओवर के पहले ही गेंद पर बाबर आजम को गोल्डन डक आउट किया और 4 रन के निजी स्कोर पर रिजवान को चलता किया।
भारत ने इस मैच में पकड़ बना ली थी, लेकिन शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए चमत्कार किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी बनाई। इसके बाद इफ्तिखार अहमद 34 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। हालांकि शान मसूद एक तरफ से टीके रहे लेकिन उन्हें दूसरी छोर से साथ नहीं मिला। पाकिस्तान ने इसके बाद से नियमित अंतराल पर विकेट खोए।
20 ओवर के अंत में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। शान मसूद ने 42 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर पर लाकर खड़ा किया। वहीं भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांडया सफल गेंदबाज रहे क्योंकि दोनों ने 3-3 विकेट झटके।
कोहली और पांडया की जोड़ी ने लिया पिछली हार का बदला
पाकिस्तान द्वारा दिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने काफी निराश किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और केएल राहुल के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वह आज भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। राहुल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (4 रन), सूर्यकुमार यादव (15 रन) और अक्षर पटेल (2 रन) रन बनाकर आउट हुए।
भारत को एक अहम पारी की जरूरत थी जो विराट कोहली और हार्दिक पांडया ने दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले खुद को सेट किया और फिर पाकिस्तान के एक-एक गेंदबाजों का चुनकर शिकार किया। इस जोड़ी ने मिलकर 113 रनों की साझेदारी की। टीम को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी लेकिन यहाँ से मैच ने रोमांचक मोड़ लिया।
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर डाला। उन्होंने पहली ही गेंद पर हार्दिक पांडया को 40 रन पर आउट किया। फिर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए लेकिन वो भी आउट हो गए और मैच बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंचा। हालांकि, आखिरी गेंद पर भारत ने यह मुकाबला जीत लिया। विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
इस जीत के साथ ही भारत ने पिछली वर्ल्ड कप के हार का भी बदला ले लिया और पाकिस्तान को यह बता दिया की वह उनसे हर बार वर्ल्ड कप में क्यों जीत जाते हैं।