भारतीट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा इस फार्मेट के कप्तान बनाये गये। वहीं अब विराट कोहली के वनडे कप्तानी पर भी तलवार लटकी हुई है। दरअसल विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब रन बनाये, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीती। हाल में हुए विश्व कप में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन वह अब मुंबई टेस्ट में खेलने के लिए तैयार है और टीम की कमान संभालेंगे। वहीं बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के लिए तैयार है, लेकिन दौरे को लेकर बीसीसीआई को भारत सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसलिए माना जा रहा कि अगले कुछ दिनों में कोहली के वनडे कप्तानी पर भी फैसला आ सकता है।
बैंगलोर ने किया रिटेन
विराट कोहली ने बैंगलोर और टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी छोड़ दी है। विराट कोहली के टी-20 कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और टीम सुपर-12 चरण के आगे नहीं जा सकी। इसके अलावा आईपीएल में बैंगलोर की टीम भी उनके नेतृत्व में एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। इस बीच बैंगलोर ने आगामी संस्करण के लिए विराट कोहली को रिटेन किया है।
अगले कुछ दिनों में होगी घोषणा
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कानपुर टेस्ट के बाद होना था, लेकिन कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए इसमें देरी हुई। बीसीसीआई को सरकार की हरी झंडी का इंतजार है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा अगले कुछ दिनों में भारतीय टीम की घोषणा हो जायेगी। हम अपनी तरफ से सब कुछ तैयार रखेंगे और फिर सरकार की मंजूरी का इंतजार करेंगे। सरकार दौरा रद्द करने के लिए कहती है तो हम दौरा रद्द करेंगे, लेकिन हमें तैयार होने की जरूरत है।
कोरोना महामारी के मद्देनजर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज दो मैचों तक सीमित होने की संभावना है। अभी तक जोहान्सबर्ग, सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट मैच की मेजबानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के मैच के दौरान एक स्थानीय कमेंटेटर ने यूट्यूब पर ऑन एयर बताया, ‘हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि क्या सीरीज तीन के बजाय दो टेस्ट मैचों की हो जाएगी।