भारत और पाकिस्तान टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होती हैं तो फैन्स और दर्शकों के लिए यह हमेशा से रोमांचकारी कर रहा है। इसके अलावा खिलाड़ियों पर भी अपने-अपने फैन्स व दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है। इसलिए भारत-पाकिस्तान का मुकाबला प्रेशर वाला मुकाबला कहा जाता है।
इस बीच भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दबाव और एमसीजी में 1 लाख दर्शकों के सामने खेलने की अपनी भावनाओं के बारे में बात की है।
विराट कोहली ने जाहिर किए अपने अनुभव
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा कि, खेल से ज्यादा, मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं (1 लाख समर्थकों के सामने खेल रहा हूं)। पिछली बार मैंने ईडन गार्डन्स में ऐसे पल का अनुभव किया था, जहां 90 हजार दर्शक थे। स्टेडियम खचाखच भरा था।'
विराट ने कहा कि, 'जब मैं बाहर निकला तो सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे दिग्गज थे। पूरा माहौल इलेक्ट्रिफाइंग था, लेकिन मुझे फोकस करने की जरूरत थी, क्योंकि आप वैसे माहौल में आ सकते हैं।'
कोहली ने आगे कहा कि, 'विश्व कप में मोहाली में भी ऐसा ही था। विश्व कप मैचों के दौरान एक अलग माहौल रहता है। यह एक अलग एहसास है, और आप उस बिल्ड-अप को महसूस कर सकते हैं। मैं उन पलों से प्यार करता हूं। यह वास्तव में ऐसे क्षण हैं जो पूरे अनुभव का हिस्सा हैं। आप वास्तव में इन पलों को जीने के लिए खेलते हैं।'
भारत -पाक मुकाबलों की बात करें तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमों ने अब तक 11 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने आठ मैचों में जीत हासिल की है। इस बार दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और मजबूत दिख रही हैं। हालिया एशिया कप इस उदाहरण है। एशिया कप में दोनों टीम दो बार भिड़ी, जिसमें मुकाबला बराबरी पर रहा।