टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर परफेक्ट शुरुआआत की। भारत के जीत के सूत्रधार रहे भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या। जिन्होंने पाकिस्तान को धूल चटाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा।
जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक समय टीम इंडिया मुश्किल में दिखी। जब नसीम शाह 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और रवींद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू कर दिया था। नसीम की चौथी गेंद जडेजा के पैड पर लगी और अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया।
जैसे ही जडेजा अंपायर द्वारा आउट करार दिए गए, उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया। रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के ठीक बाहर पिच हुई, इसलिए अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। ये देख भारतीय फैन्स और भारतीय दल ने राहत की सांस ली।
इस दौरान विराट कोहली अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कैमरे में कैद हो गए। वह पहले अपने दोनों हाथ को सिर पर रखते हुए फिर दोनों हाथ को ऊपर करके 'बच गए' कहते हुए नजर आए।
यहां देखिए वीडियो-
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 29, 2022
जडेजा और हार्दिक दोनों ने आखिरी ओवर तक मोर्चा संभाला, लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज को बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जडेजा बोल्ड हो गए। लेकिन हार्दिक ने छक्का लगाते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया। पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद जडेजा ने ये कहा
इस बीच मैच के बाद जडेजा ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि वह टीम के लिए मैच खत्म करना चाहते थे। जडेजा ने संजय मांजरेकर के साथ मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'हम अंत तक खेलना चाहते थे। पाकिस्तान के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। मैं खेल को समाप्त कर सकता था, बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ, लेकिन हार्दिक ने शानदार खेला। वह आया और कहा कि वह अपने शॉट्स खेलने जा रहा है। खुशी है कि वह अंत तक रहा।'