Advertisment

जब जडेजा को मिला DRS से जीवनदान तो कोहली के रिएक्शन ने लूटी महफिल

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर शानदार तरीके से टूर्नामेंट में आगाज किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli Reaction (Photo Source: Hotstar)

Virat Kohli Reaction (Photo Source: Hotstar)

टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर परफेक्ट शुरुआआत की। भारत के जीत के सूत्रधार रहे भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या। जिन्होंने पाकिस्तान को धूल चटाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा।

Advertisment

जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक समय टीम इंडिया मुश्किल में दिखी। जब नसीम शाह 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और रवींद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू कर दिया था। नसीम की चौथी गेंद जडेजा के पैड पर लगी और अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया।

जैसे ही जडेजा अंपायर द्वारा आउट करार दिए गए, उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया। रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के ठीक बाहर पिच हुई, इसलिए अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। ये देख भारतीय फैन्स और भारतीय दल ने राहत की सांस ली।

इस दौरान विराट कोहली अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कैमरे में कैद हो गए। वह पहले अपने दोनों हाथ को सिर पर रखते हुए फिर दोनों हाथ को ऊपर करके 'बच गए' कहते हुए नजर आए।

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

 

जडेजा और हार्दिक दोनों ने आखिरी ओवर तक मोर्चा संभाला, लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज को बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जडेजा बोल्ड हो गए। लेकिन हार्दिक ने छक्का लगाते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया। पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद जडेजा ने ये कहा

इस बीच मैच के बाद जडेजा ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि वह टीम के लिए मैच खत्म करना चाहते थे। जडेजा ने संजय मांजरेकर के साथ मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'हम अंत तक खेलना चाहते थे। पाकिस्तान के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। मैं खेल को समाप्त कर सकता था, बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ, लेकिन हार्दिक ने शानदार खेला। वह आया और कहा कि वह अपने शॉट्स खेलने जा रहा है। खुशी है कि वह अंत तक रहा।'

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Ravindra Jadeja Pakistan