Advertisment

वेंकटेश अय्यर को रिटेन कर सकता है केकेआर : वीरेंद्र सहवाग

केकेआर की फाइनल तक पहुंचने की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Image Credit- IPL/BCCI

Image Credit- IPL/BCCI

आईपीएल 2021 के पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था, लेकिन टीम ने यूएई चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। केकेआर की फाइनल तक पहुंचने की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी है। वेंकटेश ने भारतीय चरण में केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेला था, लेकिन जब उन्हें यूएई चरण में मौका मिला तब उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया और प्रतिभा को सबके सामने दिखाया। अय्यर की प्रतिभा पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि केकेआर उन्हें आईपीएल के अगले संस्करण से पहले रिटेन कर सकता है।

Advertisment

क्रिकेट जगत में अय्यर की हुई प्रशंसा

वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। उनके निडर बल्लेबाजी और स्ट्रोक्स की क्रिकेट जगत में खूब प्रशंसा हुई है। क्वालीफायर-2 में केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था।

यहीं नहीं अय्यर ने टूर्नामेंट में अपनी गेंद से कमाल दिखाया है और आईपीएल के इस सत्र की खोज में से एक रहे हैं। आईपीएल में वेंकटेश अय्यर की निरंतरता और फॉर्म को देखते हुए उन्हें आगामी इंटरनेशनल टी20 कप के लिए टीम इंडिया के साथ रूकने के लिए कहा गया है।

Advertisment

इस युवा प्रतिभा के बारे में बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अय्यर की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा केकेआर के फाइनल में पहुंचने का एक कारण अय्यर भी है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल के अगले संस्करण से पहले रिटेन कर सकती है।

टूर्नामेंट की अच्छी खोजों में से एक

सहवाग ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वह इस टूर्नामेंट की अच्छी खोजों में से एक है। अय्यर की मौजूदगी ने लीग में केकेआर की वापसी को मजबूत किया है। अय्यर ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और उनकी बदौलत केकेआर फाइनल में पहुंची है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए केवल भारतीय टीम के प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने उन्हें बायो बबल में यूएई में रहने के लिए कहा है। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या हार्दिक पांड्या को कोई परेशानी हुई तो अय्यर को टीम में जगह मिल सकती है।

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Venkatesh Iyer Kolkata