टीम इंडिया में मेरी तरह बल्लेबाजी करने वाला कोई खिलाड़ी नहीं है: वीरेंद्र सहवाग

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा इस वक्त भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में उनकी तरह खेलने वाला ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virender Sehwag

Virender Sehwag ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों के रूप में होती है। उन्होंने अपने जमाने में टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। वर्तमान में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो सहवाग की तरह क्रिकेट खेलते हो। इस विषय पर हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय रखी।

Advertisment

उन्होंने वर्तमान के बल्लेबाजों और अपनी बैटिंग स्टाइल के बीच तुलना करते हुए कहा कि इस वक्त भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में उनकी तरह खेलने वाला ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है। हालांकि, उन्होंने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ऐसे दो खिलाड़ियों के नाम लिए, जिन्हें खेलते हुए देखकर उन्हें लगता है कि दोनों के खेलने का स्टाइल उनके समान है।

सहवाग ने खुद को बताया बेहतर!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में कहा कि, मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में मेरी तरह बल्लेबाजी करने वाला कोई खिलाड़ी है। दो खिलाड़ी जो मेरे दिमाग में आते हैं, वे पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत हैं जो इसके करीब हैं। ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में मेरी बल्लेबाजी के थोड़े करीब हैं, लेकिन वह 90-100 से संतुष्ट हैं।

सहवाग ने कहा, मैं 200, 250 और 300 स्कोर करता था और फिर संतुष्ट रहता था। अगर वह अपने खेल को उस स्तर तक ले गए, तो मुझे लगता है कि वह फैन्स का और भी अधिक मनोरंजन कर सकते हैं।

Advertisment

भारत की ओर से सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8586 रन बनाए, जबकि उनके वनडे आंकड़ें भी प्रभावशाली हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले गए 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए।

बहरहाल, ऋषभ पंत की बात करें तो वह रोड एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य को लेकर अपडेट भी दिया। दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में वह सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर सपना गिल के साथ विवाद के कारण चर्चा में आए थे।

General News India Cricket News Rishabh Pant Prithvi Shaw