चेन्नई टीम के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का संस्करण अभी तक सही नहीं घटा है। बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने आठ मैचों में से 6 मैच गंवाए। इस दबाव के कारण जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी और एमएस धोनी फिर से चेन्नई के कप्तान बने।
इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में धोनी ने पहली बार टीम का नेतृत्व किया और चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज की। अब टीम नौ मैचों मे से तीन मैच जीत गई है। धोनी को गेम चेंजर माना जाता है। ऐसे में ये कयास लगाए जाने के लगे हैं कि उनकी कप्तानी में चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। ऐसा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को भी लगता है।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग का मानना है कि धोनी के नेतृत्व में चेन्नई लगातार छह मैच जीत सकती है और प्लेऑफ में पहुंच सकती है। उन्होंने इसके लिए कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज का उदाहरण दिया, जहां ऑस्ट्रेलिया में भारत ने एतिहासिक जीत दर्ज की थी।
'धोनी के नेतृत्व में 6 मैच जीत सकती है टीम'
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, मैं 2005 से उनके साथ हूं और मैंने उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट में बदलाव देखा है। कई बार हम उन मैचों में हार जाते, तो हमारे नियंत्रण में थे। वहीं उनकी कप्तानी में हमने ऐसे मैच भी जीते हैं, जिसमें हम हारने के कगार पर थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने के बाद उन्हें कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में हरा सकेंगे, लेकिन हमने हराया और एतिहासिक जीत दर्ज की।
सहवाग ने आगे कहा, उसके बाद हमने धोनी के नेतृत्व में कई नॉकआउट, घरेलू श्रृंखलाएं जीतीं, जिन्हें पहले हार जाया करते थे, लेकिन अब वे जीत में बदल गए। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए मैं कह रहा हूं कि चेन्नई लगातार 6 मैच जीत सकती है।
चेन्नई का अगला मुकाबला 4 मई को बैंगलोर के खिलाफ होने वाला है। कप्तान के रूप में धोनी की वापसी के साथ चेन्नई के प्रशंसकों को उम्मीद की किरण मिली है।