पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को फटकार लगाई क्योंकि उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को मैच के तीसरे दिन भड़का दिया था। बात कहा सुनी से ज्यादा बढ़ गई थी और गुस्से में बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी थी। नतीजा यह रहा की बेयरस्टो ने 3 मैचों में लगातार शतक जड़ दिए। इसपर सहवाग ने ट्वीट कर लिखा की पहले बेयरस्टो पुजारा की तरह खेल रहे थे और कोहली के भड़काने के बाद वह पंत के जैसे खेलने लगे।
कोहली से झगड़ने के बाद बेयरस्टो हो गए आक्रामक
मैच के तीसरे दिन बेयरस्टो 65 गेंदों पर 16 रन बनाकर थे और रनों के लिए काफी कोशिश कर रहे थे। लेकिन तभी अचानक से वह गेंदबाजों पर सख्त होकर बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने आउट होने से पहले 140 गेंदों में 106 रन बनाए जिसमें 14 चौके और कुछ छक्के शामिल थे। इंग्लैंड की पूरी टीम ऑल आउट होने के बाद 284 रन ही बना पाई जिसमें मुख्य योगदान बेयरस्टो का है।
सहवाग ने बेयरस्टो के इस बदलाव को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि, "विराट कोहली से बहस से पहले बेयरस्टो 21 के स्ट्राइक रेट पर खेल रहे थे। लेकिन कोहली से बहस के बाद उनका स्ट्राइक रेट 150 चला गया। बेयरस्टो पुजारा की तरह खेल रहे थे, कोहली ने उन्हें बोलकर पंत बना दिया।"
Jonny Bairstow's Strike Rate before Kohli's Sledging -: 21
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2022
Post Sledging - 150
Pujara ki tarah khel rahe thhey, Kohli ne Pant banwa diya bewajah sledge karke #IndvsEng
बेयरस्टो अपने बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे थे और शॉट खेलने के लिए किसी तरह का रिस्क नहीं ले रहे थे। लेकिन कोहली ने हर बार की तरह बेयरस्टो का ध्यान भटकाने के लिए उनकी स्लेजिंग कर दी। इसके बाद दोनों आपस में भीड़ गए और अंपायर को आकार बीच बचाव करना पड़ा।
बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड श्रृंखला में जड़े थे 394 रन
हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के साथ हुई टेस्ट श्रृंखला में बेयरस्टो ने 120.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 394 रन जड़े थे। टेस्ट मैचों में अब इंग्लैंड आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करने की कोशिश करता है जो उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में जीत हासिल करा सकता है। हालांकि भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों को अपने काबू में रखने के लिए सक्षम है। कोहली के भड़काने के कारण बेयरस्टो ने तेवर बदल कर बल्लेबाजी शुरू कर दी थी लेकिन शमी की गेंद पर वह स्लिप में विराट कोहली को कैच दे बैठे।