इंडियन टी-20 लीग 2022 के दूसरे क्वालीफायर में बैंगलोर के प्रशंसक विराट कोहली से एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कोहली एक बार फिर नाकाम रहे। वह मैच के दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 2 अर्धशतक बनाए।
राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर मैच में जब विराट कोहली क्रीज पर उतरे तो अच्छे लय में दिख रहे थे। उन्होंने पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट को स्क्वायर लेग की ऊपर से छक्का मारा। हालांकि एक बार फिर उन्होंने गलती दोहराई और बाहर जाती हुए गेंद पर छेड़खानी कर बैठे, जिसके कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।
विराट कोहली ने इस सीजन 16 मैचों में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस साल कोहली के बल्लेबाजी की समीक्षा की। उनका मानना है कि किस्मत ने इस साल कोहली का साथ नहीं दिया, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोहली ने इस सीजन बहुत सारी गलतियां की हैं।
सहवाग ने इस सीजन विराट कोहली के नाकाम रहने पर बात की
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, जब आप फॉर्म में नहीं होते हो तो आप कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए हर गेंद को बल्ले के बीच से खेलने का प्रयास करते हैं। पहले ओवर में उन्होंने कुछ गेंदें छोड़ दी, लेकिन जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो गेंद का पीछा करते हैं। कभी-कभी किस्मत से गेंद बल्ले का किनारा नहीं लेती। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस सीजन हमने उस विराट को नहीं देखा, जिसे हम जानते हैं।
सहवाग ने आगे कहा, इस सीजन विराट ने जितनी गलतियां की हैं, शायद उन्होंने अपने पूरे करियर में उतनी गलतियां न की हो। जब आपके बल्ले से रन नहीं बनते तो आप अलग-अलग चीजें करने का प्रयास करते हैं और आउट होते हैं। इस बार विराट कोहली हरसंभव तरीके से आउट हुए। उन्होंने अपने और बैंगलोर के प्रशंसकों को निराश किया। यह एक बड़ा मैच था।