Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने सचिन के साथ बिताए यादगार पलों को किया शेयर

वह 25 सितंबर को टेलिकास्ट होने वाले शो में नजर आयेंगे। उन्होंने इस शो में सचिन के साथ बिताये पलों को याद किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virender Sehwag

Virender Sehwag

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के साथ बिताये अपने शानदार लम्हों को द कपिल शर्मा के शो में शेयर किया। दोनों ने भारतीय टीम के लिए कई मैच खेले और दोनों ने कई मैचों में इंडिया टीम के लिए ओपनिंग भी की। सचिन और सहवाग ने कई मैचों में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

Advertisment

शो में किया यादगार पलों का जिक्र

नजफगढ़ के नवाब ने शनिवार 25 सितंबर को टेलिकास्ट होने वाले कपिल शर्मा शो के एक खास एपिसोड में एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने गेंद फेंके जाने से पहले ही गेंद कैसे जाएगी बता दिया था, लेकिन सचिन बोल्ड हो गये। उन्होंने कहा कि मैंने जब देखा तो गेंद आउट स्विंग हो रही थी, लेकिन गेंद अंदर आ गई। इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी।

वह क्रिकेट के भगवान हैं

Advertisment

सहवाग ने आगे कहा कि सचिन की भविष्यवाणी सच में आंख खोल देने वाली होती थी। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक भगवान ही कर सकता है और सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं। उन्होंने कहा जब मैं आक्रामक रूख अपनाता तो, सचिन गेंदों पर आंख जमाते। कभी-कभी सचिन भी बिना किसी रोक-टोक के अपना स्ट्रोक खेलते थे।

दोनों ने एक साथ बल्लेबाजी 2001 में की

सचिन और सहवाग ने पहली बार एक साथ बल्लेबाजी 2001 में अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में की थी। ब्लोमफ़ोन्टेन में भारत 20.3 ओवर के बाद चार विकेट पर 68 रन बना रहा था। हालांकि इसके बाद सहवाग और सचिन ने पांचवें विकेट के लिए 220 रनों की साझेदारी कर भारत को फिर से मुकाबले में ला दिया। इस मैच से सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Advertisment

डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक

शॉन पोलाक के आउट करने से पहले सहवाग ने 173 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 105 रन बनाये थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 23 चौकों और एक छक्के की मददस से 155 रन बनाये थे। हालांकि यह मैच भारत 9 विकेट से हार गया था। इस मैच में शॉन पोलाक को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

सहवाग का टेस्ट करियर शानदार

सहवाग का टेस्ट करियर शानदार रहा। वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 104 मैचों में 49.34 की औसत से 23 शतक और 32 अर्धशतक के साथ 8586 रन बनाये हैं। सहवाग ने उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो तिहरे शतक भी लगाये हैं।

 

Cricket News India General News T20-2021