Advertisment

टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या की भूमिका को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बयान, कहा- उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जाना चाहिए

टी20 विश्व कप अगले महीने शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

टी20 विश्व कप अगले महीने शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। आईपीएल में वह अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे है। सभी जानते हैं कि अपनी पीठ की सर्जरी के बाद हार्दिक पांड्या नियमित गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और कई मौकों पर गेंदबाजी से चूके हैं। अगर उन्होंने गेंदबाजी की भी है तो उन्हें परेशानी हुई है। इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय रखी है।

Advertisment

सहवाग ने रखी अपनी राय

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या को टीम में एक बल्लेबाज के रूप में शामिल करना चाहिए, क्योंकि वह पहले बल्लेबाज है और गेंदबाजी सिर्फ एक प्लस प्वाइंट है। उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के कारण ही वह भारतीय टीम में जगह बना पाये। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अगर पांड्या गेंदबाजी नहीं कर सकते, तो भी वह अपनी टीम में पांड्या के साथ जाते।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा हार्दिक पांड्या अकेले ही आपको मैच जीता सकते हैं। वह पहले बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी करना सिर्फ एक बोनस है। अगर वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं भी है तो भी बल्ले से मैच जीता सकते हैं। मैं ऐसे खिलाड़ी को हमेशा अपनी टीम में रखूंगा।

Advertisment

अजय जडेजा ने भी जताई सहमति

अजय जडेजा ने भी सहवाग के बातों से सहमति जताते हुए कहा कि वास्तव में पांड्या में बीच के ओवर में बल्लेबाजी करने का हुनर है और उन्हें नंबर 7 पर भेजना एक अच्छा आईडिया नहीं होगा। जडेजा ने कहा कि अगर किसी बल्लेबाज को आगे बढ़ना है तो उसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजना होगा और पांड्या ने दिखाया है कि वह ऊपर बल्लेबाजी करने पर ऐसा कर सकते हैं। मुझे आश्चर्य है कि मुंबई इंडियंस उनसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी क्यों नहीं कराती।

पांड्या आईपीएल 2021 के यूएई चरण में मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेले। हालांकि, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी क्षमता दिखाई और 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

World T20 General News India Cricket News T20-2021 Hardik Pandya