Advertisment

गेल के बयान पर विव रिचर्ड्स का कड़ा रुख, कहा- एम्ब्रोस को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार

दरअसल कर्टली एम्ब्रोस ने यूएई में होने वाले इंटरनेशनल टी20 कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में गेल के चयन पर सवाल उठाया था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chris Gayle

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने क्रिस गेल के बयान पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि एम्ब्रोस को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है। दरअसल अनुभवी तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि मौजूदा समय में क्रिस गेल उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं और उन्होंने इंटरनेशनल टी20 कप के लिए टीम में गेल के चयन पर पर सवाल किये थे। इस पर गेल ने बयान देते हुए कहा कि एम्ब्रोस के लिए उनके दिल में कोई सम्मान नहीं है।

Advertisment

विव रिचर्ड्स ने एम्ब्रोस का किया समर्थन

एम्ब्रोस वेस्टइंडीज के घातक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने यूएई में होने वाले इंटरनेशनल टी20 कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में गेल के चयन पर सवाल उठाया था। उनके इस बयान पर गेल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि एम्ब्रोस के लिए मेरे दिल में कोई सम्मान नहीं है।

इस बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने एम्ब्रोस का समर्थन करत हुए कहा कि उन्हें अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने क्रिस गेल के समान ही उपलब्धि हासिल की है और गेल को एम्ब्रोस की राय का सम्मान करना चाहिए।

Advertisment

गेल को सकारात्मक सोचना चाहिए

विव रिचर्ड्स ने कहा कि जब अपनी आलोचनों के बारे में ऐसे व्यक्ति से सुनते हैं, जिसके पास आपके समान उपलब्धि है, तो आपको उसके प्रति सम्मान होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं क्रिस गेल होता तो इसे सकारात्मक तरीके से लेता और कुछ हासिल करके इसका जवाब देता। ऐसा सिर्फ कर्टली ने नहीं कहा है, बहुत से लोग हैं, जिन्होंने गेल के टीम में होने पर सवाल किये। उन्होंने कहा कि क्रिस गेल अब भी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उनको इस समय आलोचना को एक प्रेरक के रूप में लेना चाहिए।

क्रिस गेल के लिए 2021 में टी20 फार्मेट में काफी मुश्किल समय रहा है। उन्होंने 16 मैचों में 17.46 के औसत से केवल 227 रन बनाए हैं, जो उनके करियर के 29.42 के औसत से काफी कम है। गेल ने जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। गेल 2000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले वेस्टइंडीज बल्लेबाज बनने से केवल 146 रन दूर हैं।

Cricket News General News West Indies