भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय इंटरनेशनल ब्रेक पर हैं। वह एशिया कप 2022 में टीम में वापसी करेंगे, जिसमें भारत का पहला मैच 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
कोहली हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रहे हैं। नवंबर 2019 में एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी शतक बनाने के साथ, उन्हें आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हुए 1,000 से अधिक दिन हो चुके हैं। उन्हें कल (19 अगस्त) को भी इसी कारण से ट्रोल किया गया था। कोहली को सीरीज के पहले मैच में ही धमाकेदार वापसी और पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने की उम्मीद होगी। इसके लिए उन्होंने जिम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
क्या कोहली कर पाएंगे कमाल?
यह कह पाना की पहले ही मैच में वह शानदार प्रदर्शन करेंग थोड़ा अटपटा सा है, कोहली हालिया सीरीज में अपने करियर के अब तक के सबसे खराब फॉर्म में हैं। इसलिए उन्हें एक लय की जरूरत रहेगी और पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ महामुकाबले में काफी दबाव रहता है ऐसे में वह कहीं चूक सकते हैं। लेकिन इस बात को भी मानना पड़ेगा कि कोहली एक समय में विश्व के टॉप बल्लेबाज रह चुके हैं और वह अपने फॉर्म में एक ही मैच में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। कोहली का यह ब्रेक उनके लिए बड़े चमत्कार कर सकता है।
लेकिन पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया को लगता है कि उन्हें कुछ फॉर्म वापस पाने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी चाहिए थी और इंडियन टी-20 लीग से ब्रेक लेना चाहिए था। .
दानिश ने कोहली को सुनाई खरी-खोटी
दानिश ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि, "केवल एक चीज के लिए विराट कोहली संघर्ष कर रहे हैं, यह तीन साल एक बड़ी दुविधा की तरह हैं। साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने (वनडे में) कप्तानी गंवा दी और फिर बोर्ड के मुद्दे और बयान मीडिया में आए। उनके साथ बहुत कुछ हुआ। मुझे लगता है कि उसे क्रिकेट पर, अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और अगर वह कुछ और साल खेलना चाहते हैं तो उन्हें प्रदर्शन करने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा कि कोहली ने अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिस करके गलत किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को इंडियन टी-20 लीग को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए जरूरत थी। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अनुभव उन्हें वापस फॉर्म में ला सकता था।
कनेरिया ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैच उनके लिए अहम थे और उन्हें उस सीरीज में खेलना चाहिए था।"