भारत-पाक महामुकाबले से पहले विराट कोहली स्पेशल मास्क के साथ कर रहे ट्रेनिंग, देखें उनका यह नया अवतार

एशिया कप 2022 में एक बार फिर 4 अगस्त को सुपर-4 में भारत-पाक महामुकाबला मुकाबला देखा जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें कमर कस रही हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत-पाक महामुकाबले से पहले विराट कोहली स्पेशल मास्क के साथ कर रहे ट्रेनिंग, देखें उनका यह नया अवतार

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

एशिया कप 2022 में एक बार फिर 4 अगस्त को सुपर-4 में भारत-पाक महामुकाबला मुकाबला देखा जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें कमर कस रही हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज सुपर फोर क्लैश से पहले, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दुबई में अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग में पसीना बहाते देखा गया। उनके अन्य साथियों को भी दौड़ते और बल्लेबाजी, कैचिंग और गेंदबाजी अभ्यास करते हुए देखा गया लेकिन सिर्फ कोहली पर सबकी नजर टिकी। दरअसल, इस ट्रेनिंग में कोहली स्पेशल 'हाई एल्टीट्यूड मास्क' पहन कर दौड़ रहे थे, इसलिए सभी इस ट्रेनिंग को लेकर जानना चाहते हैं।

Advertisment

दरअसल, यह मास्क फेफड़ों की क्षमता का विस्तार और सुधार करने में मदद करता है। यही नहीं इससे स्टेमिना में भी बढ़ोत्तरी होती है। उल्लेखनीय है कि कोहली हमेशा से खुद को फिट रखे जानें के मामले में जानें जाते हैं इसलिए वह यह मास्क लगाकर दौड़ते हैं ताकि उनका फिटनेस बरकरार रहे।

देखें उनके ट्रेनिंग का यह वीडियो

कोहली फॉर्म के कारण विवादों में थे

कोहली अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर हालिया में काफी विवादों में रहे हैं। साल 2019 के बाद से उन्होंने अब तक अपना अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है और तब से  कोहली ने 70 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 84 पारियों में 34.84 की औसत से 2,648 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद से सभी प्रारूपों में 25 अर्धशतक लगाए हैं। साल 2022 विशेष रूप से कोहली के लिए बहुत कठिन रहा है।

इस साल, कोहली ने अपनी टीम के लिए केवल छह टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.00 की औसत से 175 रन बनाए हैं। इस साल टी-20 प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59* का है। उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए दो अर्धशतक बनाए हैं।

इस साल सभी प्रारूपों में, उन्होंने 18 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 21 पारियों में, वह 28.50 की औसत से केवल 570 रन ही बना पाए हैं। उनके बल्ले से केवल पांच अर्धशतक निकले हैं, जिसमें 79 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

Advertisment
इसी साल सभी प्रारूपों में, उन्होंने 18 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 21 पारियों में, उन्होंने 28.50 की औसत से केवल 570 रन ही बनाए हैं।

एशिया कप में कोहली फॉर्म में कर रहे वापसी

कोहली ने अब तक एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक दो मैचों में 94 की औसत से 94 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59* रन है। वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद टूर्नामेंट में अब तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं,रिजवान ने दो मैचों में 121 रन बनाए हैं।

Virat Kohli India General News Asia Cup 2023