Advertisment

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कोच बने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ को मिला आराम

बता दें कि, जिम्बाब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करके टॉप 16 में जगह बना ली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी  के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जगह जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का कोच बनाया गया है। द्रविड़ को दौरे से आराम दिया गया है। साथ ही भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी ब्रेक दिया गया है। उनकी जगह ऋषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले को भेजा गया है।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार भारत के दिग्गज और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के वर्तमान प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को ब्रेक दिया गया है। एशिया कप में भारत का अभियान 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी ब्रेक पर होंगे। उनकी जगह ऋषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले दौरे पर होंगे।

वीवीएस लक्ष्मण ने द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान भी मुख्य कोच के रूप में काम किया था।

उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। टीम के साथ कोच वीवीएस लक्ष्मण भी गए हैं। भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा, जो 18 से 22 अगस्त तक खेली जाएगी।

Advertisment

बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया था, लेकिन आखिरी वक्त में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फिट होकर वापसी करने के बाद उनको यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अब शिखर धवन टीम के उपकप्तान होंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Advertisment

बता दें कि, जिम्बाब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करके टॉप 16 में जगह बना ली है।

मैच का प्रसारण-

  • टेलीविजन – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव एप
India General News Zimbabwe Zimbabwe vs India 2022 ZIM vs IND