Advertisment

चयनकर्ताओं के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सही टीम चुनना आसान नहीं होगा: वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं को सही भारतीय टीम का चयन करना आसान नहीं होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को पहला वनडे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत को मेजबान टीम ने 9 रन से हराया। भारतीय टीम के बल्लेबाजों में संजू सैमसन ने परिपक्वता दिखाई और नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा भारत को हार से चुकानी पड़ी।

Advertisment

इस बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्टैंड-बाय कोच वीवीएस लक्ष्मण ने अगले साल होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम सेलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीवीएस लक्ष्मण टीम की गहराई से बहुत प्रभावित है और कहा कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं के लिए टीम को चुनना आसान नहीं होगा।

वीवीएस लक्ष्मण ने कही ये बातें

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स ने बातचीत में कहा कि, 'हमारे पास क्रिकेटरों का एक अच्छा ग्रुप है, वे सभी सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। उनके बीच प्रतिस्पर्धा अच्छी है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की संख्या देखते हुए यह आसान नहीं है। चयनकर्ताओं के लिए 2023 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में जाने वाली सही टीम का चुनना मुश्किल होगा।'

Advertisment

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, 'सभी युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे जानते हैं कि प्रमुख खिलाड़ियों के वापस टीम में लौटने के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलने वाले हैं, लेकिन यह अच्छे प्रदर्शन करने और खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।'

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में जीत हासिल की

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 74 और डेविड मिलर ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 240 रन ही बना सकी। संजू सैमसन ने नाबाद 86 रन, और श्रेयस अय्यर ने 50 रन बनाए।

Cricket News India General News South Africa India vs South Africa 2022