Advertisment

आयरलैंड दौरे के लिए राहुल द्रविड़ की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का कोच

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के अलावा आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच बनाए जा सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवा टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इसलिए दो अलग-अलग टीमों का चयन हो सकता है और दोनों टीमों के लिए अलग-अलग कोच भी हो सकते हैं।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका सीरीज के अलावा आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच बनाए जा सकते हैं। वहीं राहुल द्रविड़ उस वक्त पुनर्निर्धारित पांचवे टेस्ट और ह्वाइट बॉल सीरीज के लिए मुख्य टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर होंगे।

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। इसलिए इस टीम की अगुवाई शिखर धवन कर सकते हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या पर भी चयनकर्ताओं की नजर रहेगी, क्योंकि उन्होंने इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपने नेतृत्व से सभी को प्रभावित किया है। इस टीम में दिनेश कार्तिक के साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को जैसे अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान को मौका मिल सकता है।

Advertisment

ये टीम टीम 9 जून से 19 जून तक घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं मुख्य टीम एक टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी, जिसे पिछले साल रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा टीम इंडिया 3 टी-20 और 3 वनडे मैच भी खेलेगी। ये सभी मैच 1 जुलाई से 17 जुलाई तक खेले जाएंगे। दौरे पर रोहित शर्मा सभी प्रारूपों में कप्तानी करेंगे और कोच राहुल द्रविड़ साथ होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा के वापसी करने की संभावना है। वहीं अजिंक्य रहाणे चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं सीमित ओवरों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर को शामिल किया जाना चाहिए। दोनों चोट से उबर रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है। दोनों टीमों की घोषणा 23 मई को हो सकती है।

Cricket News India General News England South Africa