अबू धाबी टी-10 लीग : वहाब रियाज डेक्कन ग्लेडिएटर्स के कप्तान नियुक्त

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को अबू धाबी टी-10 लीग के आगामी सीजन के लिए डेक्कन ग्लेडिएटर्स का कप्तान बनाया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Wahab Riaz

Wahab Riaz ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को अबू धाबी टी-10 लीग के आगामी सीजन के लिए डेक्कन ग्लेडिएटर्स का कप्तान बनाया गया है। वहीं मुश्ताक अहमद को ग्लेडिएटर्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के क्रिकेटर अनवर अली और रुम्मन रईस भी टूर्नामेंट में ग्लेडिएटर्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और इंग्लैंड के टॉम बैंटन से समर्थन मिलने की उम्मीद है। डेविड वीज और नजीबुल्लाह जादरान भी उस यूनिट का हिस्सा हैं, जो टीम को और मजबूती प्रदान करता है।

19 नवंबर से शुरू होगा अबू धाबी टी-10 लीग

Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग का अगला संस्करण 19 नवंबर से अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है। इसका फाइनल 4 दिसंबर को खेला जाएगा है। इस लीग में कुल छह टीमें भाग लेंगी। डेक्कन ग्लेडिएटर्स टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 20 नवंबर को चेन्नई ब्रेव्स के साथ भिड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने पहले टी-10 प्रारूप में शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूपों में खेलने के बाद भी वह टी-10 प्रारूप की ओर अधिक आकर्षित हैं।

टी-10 का भविष्य अच्छा

डुप्लेसिस ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे जैसे खिलाड़ी इस तरह के टूर्नामेंटों को देखते रहेंगे। टी-10 का भविष्य अच्छा दिख रहा है। यह एक ऐसा प्रारूप है, जिसका इस्तेमाल ओलंपिक में किया जा सकता है। टी-10 की तेज प्रकृति भी इसे प्रशंसकों के लिए आकर्षक बनाती है। मुझे लगता है कि टी-10 केवल बेहतर और बेहतर होने वाला है।

Advertisment

आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने भी इस पर खुल कर बात की और कहा कि विश्व स्तर पर हमारे एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और उनमें लगभग 90 प्रतिशत लोग ओलंपिक में क्रिकेट को देखना चाहते हैं। इसके पीछे हमारे खेल की एकजुटता है और हम ओलंपिक को क्रिकेट के दीर्घकालिक भविष्य के हिस्से के रूप में देखते हैं।

Cricket News General News Abu Dhabi T10 League