पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें संस्करण का आखिरी लीग मुकाबला बेहद रोमांचक ढंग से खत्म हुआ। पेशावर जाल्मी ने सुपर ओवर में लाहौर कलंदर्स हो मात देकर जीत दर्ज की। हालांकि, मैच से पहले ही दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई थीं, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। पेशावर जाल्मी का अब 24 फरवरी को एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच होगा, वहीं कलंदर्स का सामना 23 फरवरी को क्वालीफायर में गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान से होगा।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दूसरे ओवर में ही चलता किया जिसके पश्चात उनके जोड़ीदार हजरतुल्लाह जजई ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और 20 रन बनाकर आउट हो गए।
विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल और युवा हैदर अली ने क्रमशः 18 और 25 रनों का योगदान दिया, लेकिन दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक 32 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। वहीं, निचले क्रम में हुसैन तलत और खालिद उस्मान की तरफ से क्रमशः नाबाद 17 और 19 रनों के जरिए जाल्मी ने 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। कलंदर्स के लिए फवाद अहमद ने 26 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाजी जौहर दिखाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया
159 रनों के लक्ष्य के जवाब में लाहौर कलंदर्स ने आक्रामक ओपनर और इस टूर्नामेंट के शीर्ष रन बनाने वाले फखर जमान को शून्य पर खो दिया। इसके बाद कामरान गुलाम और मोहम्मद हफीज ने लाहौर की पारी को पटरी पर लाने का काम किया। हालांकि, दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन अनुभवी हफीज ने एक छोर संभाले रखा जब तक वो 17वें ओवर में 49 रन बनाकर आउट हो गए।
उस वक्त ऐसा लगा कि लाहौर कलंदर्स की टीम यह मैच हार जाएगी लेकिन कप्तान शाहीन अफरीदी ने आकर अपना बल्लेबाजी जौहर दिखाया। शाहीन ने 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए जिसमें आखिरी ओवर में 23 रन शामिल हैं और उन्होंने मुकाबले को टाई करवाकर सुपर ओवर में पहुंचाया। सुपर ओवर में पेशावर के कप्तान वहाब रियाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल पांच रन खर्च किए, जिसे जाल्मी ने आसानी से हासिल कर लिया।
ये रही इस रोमांचक मैच को लेकर आई सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:
SHAHEEN AFRIDIIII YOU BEAUTYYY!!! pic.twitter.com/RPv9ui2lNp
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 21, 2022
Mean while brilliance on display by @WahabViki . What an over 👏👏👏
— Salman Butt (@im_SalmanButt) February 21, 2022
Just WAO @iShaheenAfridi amazing! On the other hand y on earth something else than a Yorker or a low full toss . Amazing what pressure can do .
— Salman Butt (@im_SalmanButt) February 21, 2022
Shaheen Afridi loving this leadership😊😊😊
— Ian Bishop (@irbishi) February 21, 2022
Experience +cool head = @realshoaibmalik . Job well done 👏👏👏
— Salman Butt (@im_SalmanButt) February 21, 2022
Shaheeeeeeenaaaaaaaaaa 🔥 🔥🔥 @iShaheenAfridi
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) February 21, 2022
Best vs best
— #TEAM GREEN 🇵🇰 ▶️ (@cricket_leagues) February 21, 2022
Shoaib malik vs shaheen afridi#ShaheenShahAfridi #LQvPZ
Why Qalanadars are always thrillers 🤔🤔😍
— فرھاد🔥 (@Farhadkhan96) February 21, 2022
Remember the name "Shaheen Afridi"#Superover #PSL7 #LQvPZ #PSL2022
Its Shaheen afridi for you baby 🔥 #PZvLQ pic.twitter.com/x1TwAGEnhe
— memeneuron (@memeneuron) February 21, 2022
SHAHEEN AFRIDI, YOU BEAUTY!!!
— ˢᵃ͢͢͢ʳᵏᵃʳᴊᴏᴜɴ ( LQ (@joun313) February 21, 2022
Shaheen's insane hitting in the last-over took the game to the Super Over 🔥#HBLPSL #PSL7 #LQvPZ pic.twitter.com/AmAMhBY6Jg
Qalanders jeetay ya na jeete match shaheen afridi pahle se hi jeet chuka hai #ShaheenShahAfridi #PSL2022 #PZvLQ
— Aini (@hypocrispy_) February 21, 2022