Advertisment

वहाब रियाज ने सुपर ओवर में दिलाई पेशावर जाल्मी को रोमांचक जीत. शाहीन अफरीदी की मेहनत पर फिरा पानी

वहाब रियाज ने सुपर ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी को जीत दिलाई और विरोधी कप्तान शाहीन अफरीदी की मेहनत पर पानी फेरा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Peshawar Zalmi. (Photo Source: Twitter)

Peshawar Zalmi. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें संस्करण का आखिरी लीग मुकाबला बेहद रोमांचक ढंग से खत्म हुआ। पेशावर जाल्मी ने सुपर ओवर में लाहौर कलंदर्स हो मात देकर जीत दर्ज की। हालांकि, मैच से पहले ही दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई थीं, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। पेशावर जाल्मी का अब 24 फरवरी को एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच होगा, वहीं कलंदर्स का सामना 23 फरवरी को क्वालीफायर में गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान से होगा।

Advertisment

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए इस मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दूसरे ओवर में ही चलता किया जिसके पश्चात उनके जोड़ीदार हजरतुल्लाह जजई ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और 20 रन बनाकर आउट हो गए।

विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल और युवा हैदर अली ने क्रमशः 18 और 25 रनों का योगदान दिया, लेकिन दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक 32 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। वहीं, निचले क्रम में हुसैन तलत और खालिद उस्मान की तरफ से क्रमशः नाबाद 17 और 19 रनों के जरिए जाल्मी ने 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। कलंदर्स के लिए फवाद अहमद ने 26 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाजी जौहर दिखाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया

Advertisment

159 रनों के लक्ष्य के जवाब में लाहौर कलंदर्स ने आक्रामक ओपनर और इस टूर्नामेंट के शीर्ष रन बनाने वाले फखर जमान को शून्य पर खो दिया। इसके बाद कामरान गुलाम और मोहम्मद हफीज ने लाहौर की पारी को पटरी पर लाने का काम किया। हालांकि, दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन अनुभवी हफीज ने एक छोर संभाले रखा जब तक वो 17वें ओवर में 49 रन बनाकर आउट हो गए।

उस वक्त ऐसा लगा कि लाहौर कलंदर्स की टीम यह मैच हार जाएगी लेकिन कप्तान शाहीन अफरीदी ने आकर अपना बल्लेबाजी जौहर दिखाया। शाहीन ने 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए जिसमें आखिरी ओवर में 23 रन शामिल हैं और उन्होंने मुकाबले को टाई करवाकर सुपर ओवर में पहुंचाया। सुपर ओवर में पेशावर के कप्तान वहाब रियाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल पांच रन खर्च किए, जिसे जाल्मी ने आसानी से हासिल कर लिया।

ये रही इस रोमांचक मैच को लेकर आई सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:

Cricket News PAKISTAN SUPER LEAGUE Peshawar Zalmi Lahore Qalander