भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने नेतृत्व किया। जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की अगुवाई करेंगे।
गौरतलब है कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की निराशाजक हार के बाद रोहित शर्मा रोते हुए नजर आए थे। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी भी काफी निराश थे। हालांकि, फिर भी टीम इंडिया को फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा। फैन्स ने यहां तक कि रोहित शर्मा को अनफिट बताते हुए टीम से बाहर करने की बात कह डाली।
पिछले कुछ महीनों में अधिक वजन होने के कारण कुछ भारतीय क्रिकेट फैन्स ने उनका मजाक भी उड़ाया। अब हाल ही में भारतीय कप्तान को जिम में वर्कआउट करते नजर आए। एक यूजर ने ट्विटर पर उनके जिम सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद रोहित के फैन्स ने आलोचकों को जवाब देते हुए ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दीं।
बहरहाल ये तस्वीरें बयां कर रही हैं कि यह दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी करने को बेताब है। वह बांग्लादेश दौरे टीम की अगुवाई करेंगे।
यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-
Waiting for your comeback champ https://t.co/LiPoY74s62
— Often ded (@Oftended) November 22, 2022
This is encouraging.
— डॉ बेनेडिक्ट स्ट्रेंज - Dr Benedict Strange 🇮🇳 (@StrangeSorceror) November 22, 2022
Good to see some weight reduction there.
Hopefully he'll maintain the weight in the long term.
Really want to see his 2019 body back. https://t.co/h2vLXSqeqk
man already started bulking up to bully teams in the next wc 🥵 https://t.co/BpTwKHQGGp
— Shadan Khan (@imshadankhan) November 22, 2022
I’m telling you, teams should be prepared for what he’s about to do https://t.co/TIyaEA1BOm
— Faraz (@faraz_24s) November 22, 2022
He is on a Mission
— Cricastic (@writter_vambu) November 22, 2022
.
Lara's 400 under threat now https://t.co/p4PDtWVbgo
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।