'चैंपियन आपकी वापसी का इंतजार', रोहित शर्मा की जिम में पसीने बहाने की तस्वीरें वायरल, फैन्स ने सुनाई हेटर्स को खरी खोटी

एक यूजर ने ट्विटर पर रोहित शर्मा के जिम सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद उनके फैन्स ने आलोचको को जवाब देते हुए प्रतिक्रियाएं दीं।

author-image
Justin Joseph
New Update
'चैंपियन आपकी वापसी का इंतजार', रोहित शर्मा की जिम में पसीने बहाने की तस्वीरें वायरल, फैन्स ने सुनाई हेटर्स को खरी खोटी

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने नेतृत्व किया। जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की अगुवाई करेंगे।

Advertisment

गौरतलब है कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की निराशाजक हार के बाद रोहित शर्मा रोते हुए नजर आए थे। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी भी काफी निराश थे। हालांकि, फिर भी टीम इंडिया को फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा। फैन्स ने यहां तक कि रोहित शर्मा को अनफिट बताते हुए टीम से बाहर करने की बात कह डाली।

पिछले कुछ महीनों में अधिक वजन होने के कारण कुछ भारतीय क्रिकेट फैन्स ने उनका मजाक भी उड़ाया। अब हाल ही में भारतीय कप्तान को जिम में वर्कआउट करते नजर आए। एक यूजर ने ट्विटर पर उनके जिम सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद रोहित के फैन्स ने आलोचकों को जवाब देते हुए ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दीं।
बहरहाल ये तस्वीरें बयां कर रही हैं कि यह दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी करने को बेताब है। वह बांग्लादेश दौरे टीम की अगुवाई करेंगे।

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

Advertisment
General News India Cricket News Test cricket Bangladesh Rohit Sharma